झालावाड़ में देवर-भाभी ने एक-दूसरे पर चाकू से किया हमला, दोनों घायल

झालावाड़ में देवर-भाभी ने एक-दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
झालावाड़: झालावाड़ के सुनेल के सेमला से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां देवर-भाभी ने एक-दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सुनेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें : सीकर में जारी है बारिश का दौर, मौसम हुआ सुहाना मगर कई इलाकों में भरा पानी

दरअसल, रमेश चंद्र मेघवाल की पत्नी श्यामा बाई अपने खेत पर प्याज की फसल लगाने जा रही थी, तभी अचानक उसके देवर सुरेश मेघवाल ने शराब के नशे में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने भी अपने देवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. 

ये भी पढ़ें : बांसवाड़ा : करंट लगने से बीजेपी पार्षद योगेश जोशी का निधन

जब देवर सुरेश पर उसकी भाभी ने हमला किया तो सुरेश ने कीटनाशक दवा का सेवन भी कर लिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची सुनेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अब घायल भाभी-देवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
Topics mentioned in this article