विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

बांसवाड़ा : करंट लगने से बीजेपी पार्षद योगेश जोशी का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार के भाजपा पार्षद रहे योगेश जोशी की मंदिर में दर्शन के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.

बांसवाड़ा : करंट लगने से बीजेपी पार्षद योगेश जोशी का निधन
करंट लगने की वजह से बीजेपी पार्षद योगेश जोशी की मौत
बांसवाड़ा: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार के भाजपा पार्षद रहे बांसवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद योगेश जोशी की करंट लगने से मौत हो गई. योगेश जोशी शनिवार सुबह शहर के पाला रोड स्थित भैरव जी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. जहां इस दर्दनाक हादसे की वजह से उनकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें : राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

दरअसल, पार्षद योगेश जोशी हमेशा की तरह शनिवार सुबह भैरव जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. योगेश जोशी मंदिर परिसर में पहुंचे तो उन्होंने देखा की मंदिर के पास एक लोहे का तार था जिसे हटाने के लिए जैसे ही उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया तो उन्हें करंट लग गया. काफी देर तक लोगों ने उनको करंट वाले तार से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन करंट का झटका इतना जोर का था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें : राजस्थान के दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव से पहले जानें क्यों अहम है यह दौरा

वहीं, हादसे के बाद योगेश जोशी को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही योगेश जोशी के परिजनों और समर्थकों को मिली तो वह भारी संख्या में अस्पताल परिसर में जमा हो गए. इस खबर के बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री भवानी जोशी,  पूर्व मंत्री धन सिंह रावत,  सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित भाजपा के जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी,  पार्षद और उनके साथी अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पार्षद जोशी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनका शव परिजनों को सौंप दिया है.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close