विज्ञापन

RAS Transfer List: राजस्थान में 142 RAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले नए SDM; देंखे लिस्ट

राजस्थान में कार्मिक विभाग ने 12 IAS, 142 RAS और 91 IPS अधिकारियों के तबादले किए. जिसमें कई जिलों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक और उपखंड अधिकारियों की नियुक्ति हुई है.

RAS Transfer List: राजस्थान में 142 RAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले नए SDM; देंखे लिस्ट
राजस्थान में 142 RAS का ट्रांसफर किया गया है.

Rajasthan RAS Transfer List: राजस्थान में बड़े स्थिर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जिसमें बड़ी संख्या में 12 आईएएस और 142 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कई जिलों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक और उपखण्ड अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाब हुआ है और 91 IPS अधियाकरियों के ट्रांसफर हुए हैं.

202507190859334954866RASorderdated19-07-2025 (1) by saurabhmahar10 on Scribd

202507190859114703741RASorderdated19-07-2025-II_250719_212209 by saurabhmahar10 on Scribd

ट्रैनिंग पूरी होने पर IAS को मिली नियुक्ति

प्रदेश में 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले भी किए हैं. नई सूची में प्रशिक्षण पर चल रहे कई अधिकारियों की पहली पोस्टिंग की गई है, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अफसरों को भी अहम जिलों में भेजा गया है. तबादला सूची के अनुसार IAS यशवर्धन शेखर को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर से हटाकर बांस जिले में नियुक्त किया गया है. वहीं लोकेश कुमारी को स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण समाप्त कर रहे 2023 बैच के कई अफसरों को पहली बार उपखंड अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. 
 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 91 IPS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी बदले; देखें लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close