Pushkar Mela 2024: कार्तिक स्नान के साथ खत्म हुआ पुष्कर मेला, ब्रह्माजी के विशेष श्रृंगार ने खींचा सबका ध्यान

कार्तिक पूर्णिमा पर महास्नान के साथ पुष्कर पशु मेले का समापन हो जाता है. आज शाम को सरोवर के मुख्य घाटों पर महाआरती का आयोजन होगा, जिसके बाद श्रद्धालु अपने-अपने घरों के लिए रवाना होना शुरू हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्कर सरोवर में महास्नान करते श्रद्धालु.
NDTV Reporter

Rajasthan News: दुनियाभर में फेमस पुष्कर मेले (Pushkar Fair 2024) का आज आखिरी दिन है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा (Kartika Purnima) पर महास्नान के साथ इस पशु मेले का समापन हो जाता है. आज के दिन करोड़ श्रद्धालु पुष्कर सरोवर (Pushkar Lake) में स्नान करने के बाद ब्रह्माजी (Brahma Mandir) के दर्शन करते हैं. इस अवसर पर सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया है, जो हर श्रद्धालु का ध्यान खींच रहा है.

शाम को होगी महाआरती

चारों ओर रंग-बिरंगे परिधान पहने ग्रामीण एवं शहरी श्रद्धालुओं का रैला नजर आ रहा है. शुक्रवार सुबह 9 बजे से समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हो गया है. इस मौके पर मेला मैदान में ग्रामीण खेलकूद, मटका रेस, देशी-विदेशी महिलाओं व पुरुषों के बीच रस्सा-कस्सी का मुकाबला, आकर्षक झांकिया सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अतिथि के रूप में शिरकत की. शाम को सरोवर के मुख्य घाटों पर महाआरती का आयोजन होगा, जिसके बाद श्रद्धालु अपने-अपने घरों के लिए रवाना होना शुरू हो जाएंगे.

आज उमड़ेगी भारी भीड़

पुष्कर के पांच दिवसीय धार्मिक मेले के उपलक्ष्य में पवित्र सरोवर के गऊ घाट, जयपुर घाट, बद्री घाट, वराह घाट, गणगौर घाट व वराह घाट पर हो रही महाआरती में प्रतिदिन धर्मप्रेमी भाग लेकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. रविवार को ब्रह्म चतुर्दशी के उपलक्ष्य में बद्री घाट पर पं. शशांक पाराशर द्वारा सरोवर की महाआरती की गई. इससे पहले सरोवर का पूजन एवं दुग्धाभिषेक तथा भजन कीर्तन किये गये. इस माके पर समाजसेवी इन्द्र सिंह पंवार, भजन गायक रामपाल पाराशर, तुषार पाराशर, निलेश पाराशर, प्रतिक पाराशर, युवराज पाराशर, यश पाराशर, कार्तिक पाराशर, गिराराज पाराशर, योगेश वैष्णव, प्रमोद पाराशर, ऋषि पाराशर, लव पाराशर, कुश पाराशर, हर्ष पाराशर समेत धर्मप्रेमी मौजूद थे. इसके अलावा जयपुर घाट पर श्री पुष्कर सरोवर दिव्य महाआरती संघ के तत्वावधान में पं. चन्द्रशेखर गौड़ द्वारा पवित्र सरोवर की महाआरती की गई.

ट्रैफिक के कैसे इंतजाम?

पुष्कर मेले में लोगों की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. अजमेर-पुष्कर मार्ग पर वन-वे यातायात चालू कर दिया गया है. अजमेर से पुष्कर पहुंचने वाली रोडवेज बसों को अजमेर रोड चूंगी नाके पर ही रोका जा रहा है. वहीं नागौर-बीकानेर की तरफ से आने वाले वाहनों को तिलोरा रोड़ स्थित पावर हाउस के पास फूल मण्डी में रोका जा रहा है. वहां से यात्री पैदल कस्बे में पहुंच रहे हैं. इस डेढ़ किलोमीटर के रास्ते में जन सैलाब नजर आ रहा है.

Advertisement
अव्यवस्थाओं का अंबार

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार है. कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान श्रद्धालुओं को गंदगी के बीच करना पड़ रहा है. कहीं आवारा जानवरों के आतंक से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं, तो कहीं टू-व्हीलर वाहन भारी भीड़ में बेरोकटोक घुस रहे हैं. इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जगह-जगह चार पहियां ठेले वालों ने डेरा जमा रखा है, जिसके चलते पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण पवित्र सरोवर के मुख्य घाटों, बाजारों और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी-बड़ी लाइनें देखने को मिल रही हैं. यह रैला देर शाम तक चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:- आंखों में सुरमा, पैरों में घुंघरू, और मखमली दुपट्टे पहने राजा बाबू बने ऊंट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे कायल

Advertisement