होमफोटोPushkar Mela 2024: आंखों में सुरमा, पैरों में घुंघरू, और मखमली दुपट्टे पहने राजा बाबू बने ऊंट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे कायल
Pushkar Mela 2024: आंखों में सुरमा, पैरों में घुंघरू, और मखमली दुपट्टे पहने राजा बाबू बने ऊंट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे कायल
Pushakr Mela Photos: अजमेर के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 धूमधाम से शुरू हो गया है. यह पशु मेला दुनिया के सबसे बड़े मेलों में से एक है, इस मेले का आकर्षण का केंद्र ऊंट हैं. इस मेले में रेगिस्तान के जहाज ऊंट को भी ऊंट मालिकों ने अद्भुत रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया है.
इस मेले में रेगिस्तान के जहाज ऊंट को उसके ऊंट मालिकों ने रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया है. किसी ने ऊंट की आंखों में काला काजल लगाया है तो किसी ने उसके माथे पर तिलक लगाया है.
किसी ने ऊंटों के पैरों में घंटियां बांधी हैं, तो किसी ने ऊंट के गले में मखमली दुपट्टा डाला है. इन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो रेगिस्तान का जहाज़ दूल्हा बन गया हो.
प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी ने अपने नगाड़ों की गूंज से सजीले ऊंटों को खाट पर नाचने को मजबूर कर दिया. कभी ऊंट दो टांगों को ऊंचा कर करतब दिखाते नजर आए तो कभी खाट पर बैठकर गजब की मस्ती करते नजर आए .
हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस मेले को देखने के लिए राजस्थान के पुष्कर के रेतीले टीलों पर आते हैं. पुष्कर के इस छोटे से शहर में लाखों लोग, स्थानीय और विदेशी, इस अनोखे उत्सव में हिस्सा लेते नजर आते हैं.