April Fool 2025: ऑफिस के सहकर्मियों को मजेदार अंदाज में बनाएं अप्रैल फूल, ये हैं बेहतरीन तरीके

April Fool Day Pranks: आज अप्रैल फूल्स डे के दिन आप इसे थोड़ा और मजेदार बना सकते हैं. यह 10 मजेदार आइडियाज, जिनके जरिए आप अपने सहकर्मियों की टांग खिंचाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
April Fool Pranks Ideas

April Fool Ideas: ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी ज़िंदगी का बहुत सारा समय बिताते हैं. और कई बार काम की वजह से हम मौज-मस्ती और एन्जॉयमेंट को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. तो आज अप्रैल फूल्स डे के मौके पर आप इस दिन को थोड़ा मज़ेदार बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि मज़ाक ऐसा हो जो किसी को बुरा न लगे और काम में भी बाधा न आए. तो, पेश हैं 10 मज़ेदार आइडियाज़ जिनसे आप अपने सहकर्मियों की टांग खींच सकते हैं.

 माउस को उल्टा रखे

अपने साथी के कंप्यूटर माउस को उसके वर्किंग डेस्क पर उल्टा करके उसके नीचे टेप लगा दें. जब वह माउस से काम करने की कोशिश करेगा तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा और आप अपने मिशन में सफल हो जाएंगे.

Advertisement

 नकली ईमेल 

अपने सहकर्मी के नाम से किसी ऐसे व्यक्ति को एक मज़ेदार ईमेल भेजें जिसे आप प्रैंक करना चाहते हैं. ईमेल में ऐसा आदेश होना चाहिए कि वह व्यक्ति सीधे अपने बॉस के केबिन में जाकर उससे पूछे.

Advertisement

 गलत सूचना

ऑफिस में मीटिंग के बारे में झूठी खबर फैलाएं. जब लोग मीटिंग के लिए इकट्ठा हों, तो उन्हें बताएं कि यह सिर्फ़ एक शरारत थी.

Advertisement

कीबोर्ड में बदलाव

आप जिस ऑफिस फ्रेंड के साथ अप्रैल फूल का मज़ाक करना चाहते हैं, उसके कंप्यूटर कीबोर्ड पर अक्षर कीज़ बदलें, उदाहरण के लिए, "a" से "z" या "b" से "y". जब वह टाइप करने की कोशिश करेगा तो उसे बहुत मज़ा आएगा.

कंप्यूटर में ऑटो करेक्ट सेटिंग

सहकर्मी के कंप्यूटर की ऑटो करेक्ट सेटिंग में कुछ मज़ेदार बदलाव करें, जैसे "yes" के स्थान पर "No या "ok है" के स्थान पर "Absolutely not" रखना.

रबर क्रिटर 

चाहे वह रबर का सांप , मकड़ी , चूहा हो या कोई और डरावना जीव, यह प्रैंक आपको हंसने और दोस्त के होश उड़ाने पर मजबूर कर देगा. इन रबर के खिलौनों को ऐसी जगह छिपाएं जहां वह इन्हें आसानी से न देख सके और एक तरफ अपनी तरफ एक पतला धागा रखें. जैसे ही वह चीज बाहर निकाले, आप धागा खींच लें और अपने साथी के चिल्लाने का इंतजार करें.

सैलरी क्रेडिटेड मैसेज का जादू

अपने ऑफिस के सहकर्मी को एक फ़र्जी मैसेज भेजें, जैसे कि 'आपके अकाउंट में 50,000 रुपये जमा हो गए हैं.' फिर देखिए कि वह पहली बार अपनी किस्मत को कैसे धन्यवाद देगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthani Culture: राजस्थान का ये डांस फॉर्म दुनियाभर में है मशहूर, UNESCO की सूची में भी हैं शामिल

Topics mentioned in this article