Hair Care: फिटकरी में छुपा है बालों की सुंदरता का राज, जानें सही विधि और तरीका

Fitkari Use in Hair:गर्मियां बढ़ने के साथ ही बालों में समस्या भी बढ़ने लगती है. इन्हें स्वस्थय रखने का एक ऐसा नुस्खा लाए है जिससे आप अपने बालों को पहले से भी ज्यदा और सेहतमंद बना पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fitkari Use in Hair: गर्मियां बढ़ने के साथ ही बालों में समस्या भी बढ़ने लगती है. कभी हेयरफॉल तो कभी बालों में डैंड्रफ जैसी मुसीबतों से दो- चार होना पड़ता है. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में रोज हेयरकेयरिंग करना काफी परेशानी वाला काम बन जता है, इसलिए आज आपके लिए बालों को स्वस्थय रखने का एक ऐसा नुस्खा लाए है जिससे आप अपने बालों को स्वस्थय और चमकदार बना पाएंगे. और आपकी जेब पर भी असर नहीं 

फिटकरी से बालों को मिलती है हेल्थी ग्रोथ

हम बात कर रहे है फिटकरी की. जो हर घर के किचन में आसानी से मिल जाती है. साथ ही यह बाजार में काफी सस्ती भी होती है. इसके अनगिनत फायदें है जिसके प्रयोग से बालों की हेयरग्रोथ को काफी फायदा मिलता है. 

Advertisement

फिटकरी में क्या पाया जाता है

इसमें पोटाश और सोडियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसे नारियल के तेल के साथ बालों में मिक्स करके लगाना पड़ता है. जो बाल में होने वाले एंटी फंगल इनफेक्शन को कम करता हैं. साथ ही बालों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है. 

Advertisement

 डैंड्रफ की समस्या से मिलेगा छुटकारा

इसके लिए आपको थोड़ी सी फिटकरी को एक मग पानी में रातभर भिगोकर रखना होगा. या फिर अगर आपको फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल करना है तो 2 से 3 चम्मच पाउडर को एक मग पानी में मिक्स करें. और नहाते समय इस पानी को बालों की स्कैल्प पर डालकर अच्छे से रगड़े. जिससे  सर की उपरी सतह पर जमा हुआ डेड्रफ आसानी से निकल जाएं. इसके बाद साफ पानी से सिर को वॉश कर ले. इसे महीने में 2 से तीन बार प्रयोग करें. इससे जल्द ही डैंड्रफ की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा. और बालों की ग्रोथ भी होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी देती करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article