Personality Traits: इन आदतों से मजबूर लोग हमेशा घोंपते हैं पीठ में छुरा, बचकर रहें वरना बर्बाद करने से भी नहीं हटते पीछे

know your Enemy: एक दोस्त आपकी सफलताओं से ईर्ष्या नहीं करता बल्कि आपको आगे बढ़ने क हौसला देता. लेकिन कुछ लोग दोस्ती की आड़ में मीठा बोलकर आपकी पीठ में छुरा घोंपने को तैयार रहते हैं. ऐसे में इन संकेतों को समझें और उनसे बचें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

How to Spot Fake Friends: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो आपके शुभचिंतक होने का दिखावा करते हैं. लेकिन आपकी तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पाते. वे मन ही मन आपसे ईर्ष्या करते हैं. आप उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानकर उनसे हर बात शेयर करते हों. ऐसे में जब वे आपकी सफलताओं के लिए आपकी तारीफ करने की बजाय उसका श्रेय किसी और को देने लगते हैं तो वे यह कहते नजर आते हैं कि वे आपकी तारीफ सामने इसलिए नहीं करते कि कहीं आपको अहंकार न हो जाए. उस समय तो आप उनकी बातों में आ जाते हैं लेकिन बाद में सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या वाकई वे आपके करीब हैं क्योंकि एक दोस्त और करीबी व्यक्ति सफलताओं से ईर्ष्या नहीं करता बल्कि आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. अगर आप भी ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं और उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं तो उनमें ये आदतें देखें जो आपको पीठ में छुरा घोंपने और धोखा देने से पहले बचा लेंगी.

आपकी तरक्की देखकर नहीं होगा खुश

ऐसे व्यक्तियों की सबसे बड़ी पहचान यह होती है कि वे हमेशा आपके सबसे अच्छे दोस्त बनकर आपके साथ रहेंगे लेकिन आपकी तरक्की से खुश होने की बजाय वे आपसे नफरत करेंगे. जब ऐसा व्यक्ति आपके सामने होगा तो वह सिर्फ मुस्कुराएगा लेकिन जब आप उसे अपनी तरक्की के बारे में बताएंगे तो वह बहुत ईर्ष्यालु हो जाएगा और आपको नीचा दिखाने की योजना बनाने लगेगा.

Advertisement

मदद करने का दिखावा करना

आप उन्हें अपना समझकर अपने सारे राज बता देते हैं. अपने भविष्य की सारी योजनाएं भी पूरी प्लानिंग के साथ बता देते हैं और इसका फायदा उठाकर वे हमेशा आपके काम में रुकावटें पैदा करने लगते हैं.

Advertisement

दोगले होते है ऐसे लोग

ऐसे लोग आपको हर जगह मिल सकते हैं, वे आपके ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में भी हो सकते हैं. जब भी आप उनसे मिलते हैं, तो आप उनसे बेहद प्यार और सम्मान के साथ मिलते हैं, लेकिन जैसे ही आप वहां से जाते हैं, वे अपना असली रूप दिखाना शुरू कर देते हैं और आपको अनदेखा करना शुरू कर देते हैं। वे बुराई करते हुए आपको नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

Advertisement

कभी आपकी प्रशंसा नहीं करेंगे

ऐसा व्यक्ति कभी भी भूलकर भी आपकी तारीफ नहीं करेगा. वह देखेगा कि आप जो भी काम कर रहे हैं वह तारीफ के काबिल है. लेकिन कभी भी जुबान से आपकी तारीफ नहीं करेगा. यह इंसानी फितरत में होता है कि जब उसकी तारीफ होती है तो वह उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. वह यह बात बहुत अच्छे से जानता है, इसीलिए वह आपकी आपकी हर चीज का फायदा उठाएगा. कभी भी गलती से आपकी तारीफ नहीं करेगा.

हमेशा करीब रहने का बहाना ढूंढ़ लेंगे

ऐसा व्यक्ति हमेशा आपके करीब बने रहने का बहाना ढूंढ़ने की कोशिश करेगा ताकि वह आपका फायदा उठा सके. वह आपसे बहुत प्यार से बात भी करेगा और ऐसा लगेगा कि उससे बेहतर आपको कोई नहीं समझ सकता, लेकिन अपना काम हो जाने के बाद वह आपको दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर फेंक देगा और आपसे ऐसे दूर चला जाएगा जैसे वह कभी आपका दोस्त था ही नहीं.

यह भी पढ़ें: Prayagraj Maha Kumbh: महाकुंभ शाही स्नान का विशेष महत्व, जानिए इस बार कब-कब होगा शाही और सामान्य स्नान

Topics mentioned in this article