विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

USA जेल में बंद 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा अमेरिका, ट्रंप का ऐलान 

पाकिस्तानी मूल के कारोबारी तहव्वुर हुसैन राणा पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने के आरोप लागे हैं. अब यहां भारतीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी और उस पर मुकदमा चलेगा. राणा को पहले से ही मुंबई हमले की जानकारी थी और वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और उनके नेताओं के संपर्क में था.

USA जेल में बंद 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपेगा अमेरिका, ट्रंप का ऐलान 

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने के लिए तैयार हो गया है. तहव्वुर राणा अभी अमेरिका की एक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद है और भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम भारत को एक बहुत ही खतरनाक व्यक्ति सौंप रहे हैं, जो 26/11 मुंबई हमले का आरोपी है.”

हाल ही में 21 जनवरी 2025 को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसके भारत भेजे जाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक़ हम इस मामले में आगे की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं.” अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी कहा कि हम हमेशा से भारत का समर्थन करते आए हैं कि मुंबई हमले के दोषियों को सजा मिले.”

PM मोदी ने ट्रम्प का दिया धन्यवाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के इस फैसले की सराहना की और राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया है. मोदी ने कहा कि मुंबई हमले का एक आरोपी भारत आ रहा है, जहां उस पर मुकदमा चलेगा. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया.”

डेविड हेडली ने दी थी राणा के खिलाफ गवाही 

पाकिस्तानी मूल के कारोबारी तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में दोषी पाया गया था. अब यहां भारतीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी और उस पर मुकदमा चलेगा. राणा को पहले से ही मुंबई हमले की जानकारी थी और वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और उनके नेताओं के संपर्क में था. इस साजिश में उसके साथ शामिल लोगों में डेविड कोलमैन हेडली भी था. हेडली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था और राणा के खिलाफ गवाही दी थी.

आईएसआई से करीबी संबंध रखता था तहव्वुर राणा 

राणा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence) से करीबी संबंध रखने का भी आरोप है. मुंबई पुलिस की 400 से अधिक पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक तहव्वुर हुसैन राणा 11 नवंबर 2008 को भारत आया था और 21 नवंबर तक यहां रुका था. इस दौरान उसने दो दिन मुंबई के पवई इलाके के रेनेसांस होटल में बिताए थे.

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी के स्वागत में बोले ट्रंप- "हमारी बहुत अच्छी दोस्ती", प्रधानमंत्री को दिया ये खास गिफ्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close