New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत; कुंभ जाने के लिए जमा हो गई थी भारी भीड़

Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई जिसके बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. इस दौरान वहां अफरातफरी जैसे हालात बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़.

Mahakumbh 2025: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इन मौतों की पुष्टि की है. महाकुंभ के अवसर पर दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. रात लगभग 8 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की कोशिश की जिस दौरान ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. कुंभ के दौरान इससे पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हालात अब नियंत्रण में हैं. सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों और एनडीआरएफ की टीम को रेलवे स्टेशन पर रवाना कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों की मौत होने पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है - "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं."

Advertisement
Advertisement

विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौजूद है.घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक बड़ी भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Advertisement

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों कहा है कि अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए और शांत रहिए. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं. प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

 महाकुंभ में कोटा के ज्‍वेलर ने 10 हजार चांदी के स‍िक्‍के दान बांटे, सफाईकर्मी और मजदूरों को क‍िए भेंट