![Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में कोटा के ज्वेलर ने 10 हजार चांदी के सिक्के दान बांटे, सफाईकर्मी और मजदूरों को किए भेंट Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में कोटा के ज्वेलर ने 10 हजार चांदी के सिक्के दान बांटे, सफाईकर्मी और मजदूरों को किए भेंट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/pje8ig6g_mahakumbh-2025-_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mahakumbh Mela 2025: राजस्थान कोटा के ज्वेलर ने प्रयागराज महाकुंभ में सेवादारों को 10 हजार चांदी के सिक्के दान किए. सेवादारों को प्रोत्साहित किया और उनका उत्साहवर्धन किया. कोटा के ज्वेलर वल्लभ मित्तल ने सुरक्षाकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों, फायर ब्रिगेड कर्मियों, मेंटेनेंस का काम करने वाले मजदूरों को चांदी के सिक्के बांटे. सिक्के में महाकुंभा का लोगो डिजाइन किया था. इसके अलावा वल्लभ ने महाकुंभ में विभिन्न राज्यों से आए साधु-संतों को भी चांदी के सिक्के भेंट में दिए.
सेवादारों के काम को प्रोत्साहित किया
कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित वल्लभम सर्राफा के डायरेक्टर (स्टार्टअप 925 सिल्वर के फाउंडर) वल्लभ मित्तल ने कहा कि पिछले बुधवार के दिन वह प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने गए थे. कुंभ शुरू होने से पहले ही उन्होंने कुंभ में किसी भी रूप में कार्य के रूप में सेवा करने वाले सेवादारों के काम को प्रोत्साहित करने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए कुछ बेहतर करने का सोचा था. मित्तल ने कहना है कि देश दुनिया से लोग कुंभ में पहुंच रहे हैं. सेवादारों के प्रति लोग उदारता रखें, उनके काम को प्रोत्साहित करें, ऐसे में उनकी हौसला अफजाई हो सके.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/775a3rp8_mahakumbh-_625x300_12_February_25.jpg)
श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल फूल बरसाए
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर सुबह 8 बजे तक लगभग 9 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. 10 किलोमीटर से अधिक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है. 12 फरवरी को 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर पर 25 क्विंटल फूल बरसाए गए.
यह भी पढ़ें: लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा ने नरेश मीणा को लेकर की भविष्यवाणी, राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा