Supreme Court's YT Channel Hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, हैकर्स ने किया ऐसा वीडियो अपलोड 

इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हैकर्स ने कहां से बैठकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक किया है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Supreme Court's YouTube Channel Hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया और इसमें अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा बनाये गए विकसित क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो अपलोड कर दिया गया."Brad Garlinghouse: Ripple Responds To The SEC's $2 Billion Fine! XRP PRICE PREDICTION" शीर्षक वाला एक वीडियो चैनल पर दिखाई दे रहा है. 

सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठों के समक्ष लिस्ट किये गए मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रहा है. 

आखिर कहां से हुआ ये हमला? 

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने कहां से हमला किया है, इसकी जांच हो रही है. अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया है. 

2018 में भी हैक हुई थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट

इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हैकर्स ने कहां से बैठकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - क्या होता है 'ब्रेन एन्यूरिज्म'? वो बीमारी जो बताई जा रही है SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत की वजह