Chittorgarh viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंसान अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं कतराता. कई बार पल भर में लिया गया उसका एक फैसला उसे मौत के मुहाने पर ला खड़ा कर सकता है. इसका ताजा उदाहरण चित्तौड़गढ़ में एक युवक के जरिए देखने को मिला. तेज बारिश के बीच सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय युवक झरने की तेज धार में कूद गया और करीब 100 फीट पानी में तैरते हुए 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया.
7 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
युवक के अचानक गिरने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही आनन-फानन में युवक को ढूंढने के लिए पहले दिन 7 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. इसके बाद मंगलवार यानी आज युवक को खोजने के लिए फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा.
50 फीट ऊंचे झरने से नीचे से नीचे गिरा
मिली जानकारी के अनुसार झरने से गिरा युवक भिलवाड़ा के भवानी नगर का रहने वाला है. उसकी पहचान कन्हैयालाल रेगर के रूप में हुई है, वह सोमवार को अपने दोस्त के साथ पिकनिक मनाने चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू सरहद पर स्थित मेनाल झरने पर आया था. यहां सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में वह झरने में उतर गया और अचानक उसका संतुलन बिगड़ने से पैर पानी में फिसल गया. जान बचाने के लिए युवक ने सुरक्षा के लिए लगाई गई चेन को भी पकड़ लिया. लेकिन पानी का बहाव काफी तेज था. जिससे चेन उसके हाथों से फिसल गई. और करीब 100 फीट पानी में बहता हुआ वह 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे गिर गया.
लिखी चेतावनी के बावजूद युवक ने की लापरवाही
युवक के झरने से नीचे गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और बेगू एसडीएम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल बचाव कार्य जारी है और अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. गौरतलब है कि झरने पर सुरक्षा के लिए लिखी चेतावनी के बावजूद युवक ने लापरवाही बरतकर अपनी जान जोखिम में डाली है. झरने के पास कोई हादसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने वहां गोताखोरों की टीम तैनात की है, ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों से लोगों को बचा सकें.
यह भी पढ़ें: 'जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी', राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के ट्वीट से गरमाई सियासत