
IPL-2025: आईपीएल-2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार (23 मार्च) की रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में रियान पराग ने एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. 23 साल और 133 दिन की उम्र में वह IPL के चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए, और इस सफलता के साथ ही उन्होंने अपने से पहले के दिग्गज श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि IPL में सबसे कम उम्र का कप्तान कौन है? नहीं तो हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि कौन है वह दिग्गज.
रियान पराग पहली बार कर रहे कप्तानी
इस समय रियान पराग की उम्र 23 साल 133 दिन है, और वह पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 23 साल और 142 दिन थी. इस मैच में कप्तानी करते हुए रियान पराग ने IPL के इतिहास में चौथे सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल किया और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया.
रियान पराग युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल
रियान पराग ने अपनी कप्तानी की शुरुआत बड़े आत्मविश्वास के साथ की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में कोई संकोच नहीं किया. उनका यह कदम न केवल उनके लिए बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ. इस मैच के बाद से रियान पराग IPL इतिहास के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, और यह उनके करियर का एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.
विराट कोहली 22 साल की उम्र में बने थे कप्तान
रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है, लेकिन अगर बात करें IPL के सबसे युवा कप्तान की, तो यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 2011 में आरसीबी के लिए 22 साल 187 दिन की उम्र में कप्तानी संभाली थी. उन्होंने IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया था और इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट जगत में एक सुपरस्टार के रूप में चमकते रहे. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को 2016 में फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि उस साल उनका खिताब जीतने का सपना सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ दिया था.
रियान कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं
रियान पराग, अब IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले संजू सैमसन, शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में एकमात्र IPL खिताब जीता था, और अब रियान पराग के नेतृत्व में टीम एक नए मुकाम की ओर बढ़ सकती है.
विराट कोहली के बाद अब रियान पराग का नाम सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गया है. स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना, और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले से मौजूद हैं, लेकिन रियान पराग ने अपने पहले ही मैच में कप्तानी के साथ एक नया इतिहास रचा है.
IPL कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान
- विराट कोहली- 22 साल 187 दिन
- स्टीव स्मिथ- 22 साल 344 दिन
- सुरेश रैना- 23 साल 112 दिन
- रियान पराग- 23 साल 133 दिन
- श्रेयस अय्यर- 23 साल 142 दिन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, IPL से बैन करने की उठी मांग