थाने के बाहर गधों को पानी पिलाते नजर आए पुलिस के जवान, वायरल वीडियो देख लोग पुलिस को दे रहे शाबाशी

सोशल मीडिया पर 20 सेकेंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थाने के बाहर पुलिस का एक जवान गधों को पानी पिलाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
थाने के बाहर गधों को पानी पिलाता नजर आया पुलिस का जवान.

Viral Video: थाने के बाहर गधों को पानी पिलाते पुलिस के जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर 20 सेकेंड के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ लोग पुलिस के मजे भी ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि थाने के बाहर पुलिस के जवान गधों को पानी पिलाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के बालोतरा जिले से सामने आया है. वायरल वीडियो के मामले में पुलिस खुलकर बताने से तो इनकार कर रही है. लेकिन दबी जुबान में और आसप-पास के लोगों ने बताया कि यह वीडियो पुलिस की मेहनत को बताता है. 

Advertisement

जानिए क्या है पूरी कहानी 

वायरल वीडियो राजस्थान के बालोतरा जिले के कल्याणपुर पुलिस थाने का है. वीडियो में दिख रहा इस थाने में तैनात बताया जा रहा है. बताया जाता है कि इस थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गधों की चोरी हुई थी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गधों को तलाश की. उन्हें खोज कर थाने ले कर आए. लेकिन जब तक गधों का मालिक थाने पहुंचता, गधे प्यास से परेशान हो उठे. इसी कारण थाने के जवान ने गधों को पानी पिलाया. 

Advertisement

दो दिन पहले चोरी हुए थे गधे

दरअसल कल्यानपुर थाने के नेवरी गांव के पास दो दिन पहले बाड़मेर के नागाणा क्षेत्र के झाक गांव निवासी एक चरवाहे चेतन राम पुत्र पोकरराम जाट ने रात्रि में बकरियों के एकड़ व 5 गधों के साथ पड़ाव डाला था, वहां से सुबह वह ट्रक द्वारा बकरियों को लेकर हरियाणा जाने की तैयारी कर रहा था. सुबह आंख खुलने पर बकरियां तो खड़ी मिली लेकिन गधे सब गायब थे. तब उसने आसपास तलाशी की तो उसे गधों और एक आदमी के पदचिन्ह मिले,कुछ दूर निशान का पीछा करने पर उसे एक पिकअप जीप के भी निशान मिले जिसपर उसे गधों की चोरी का शक हुआ, उसने गांव के लोगों को भी इस बारे में जानकारी दी व गधों की चोरी को लेकर कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

जब तक मालिक नहीं पहुंचा, पुलिस वालों ने की गधों की खातिरदारी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर कुछ आदतन चोरों व लोगो से पूछताछ की तो एक व्यक्ति ने चोरी की बात को स्वीकार किया, पुलिस की सख्ती पर उसने चोरी किये गधों को वापस कल्याणपुर पुलिस थाने के आगे छोड़ दिए, जहां एक पुलिस कर्मी गधों को पानी पिलाते नजर आ रहा है. पीड़ित व्यक्ति के थाने पहुचने तक पुलिस ने इन गधों की निगरानी व चारे पानी की व्यवस्था भी की. देर शाम पीड़ित के पहुचने पर पुलिस ने उन गधों को वापस उसके मालिक को सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में अफीम खाकर नशेड़ी हो रहे तोते, झुंड में हमला कर बर्बाद कर रहे फसल, किसान परेशान