Ajmer Petrol Pump Video Viral: आजकल सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए युवा अजीबोगरीब स्टंट कर रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनकी रीलें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में राजस्थान के एक रईजादे की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस रील में रईसजादे की हरकतें देखकर हर कोई हैरान है.
पेट्रोल पंप पर शूट की रील
यह वीडियो राजस्थान के अजमेर में एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया है. रील बनाने वाले रइसजादे ने अपनी Mahindra Scorpio एसयूवी में डीजल भरने के नाम पर शेखी मारते हुए कई लीटर डीजल पानी की तरह बहाकर बर्बाद कर दिया. वायरल वीडियो अजमेर नंबर प्लेट वाली एक लग्जरी कार का है, जिसमें तेल की टंकी फुल होने के बाद भी डीजल ओवरफ्लो होकर पानी की तरह बह रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि राइसजादे ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से नोजल लेकर खुद ही डीजल भरा है. साथ ही कर्मचारी खुद पास में खड़ा होकर यह नजारा बड़े आराम से देख रहा है. इसके बाद इस युवक ने डीजल भरने के बाद कार की सनरूफ पर चढ़कर दिखावा करते हुए हाईवे पर निकल आए.
अजमेर पुलिस अब लेगी खबर
इस वायरल वीडियो को अब तक 95.5 लाख लोग देख चुके हैं. वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. साथ ही लोगों ने पुलिस से इस पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही कुछ यूजर्स ने अजमेर पुलिस के ट्विटर हैंडल को इस शख्स की हरकतों की जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने के साथ ही कहा है कि उन्होंने मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है और संबंधित अधिकारी को सूचित कर दिया है, जिसके बाद जल्द ही उनका पता लगाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.