Watch video: कबूतरों के अंडों का शिकार करने आया था कोबरा, धरती और आसमान के बीच लगा झूलने

Kota Viral Video: कोटा जिले से एक कोबरा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मकान की छत पर बने कबूतर के अंडों का शिकार करने के लिए पहुंचा था.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Cobra Viral Video: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जंगली जानवरों का सड़कों पर जानवरों का दिखना आम बात हो गई है. और इनके वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कोटा जिले से भी सामने आया है. जो आवली रोजड़ी इलाके का है. इसमें एक कोबरा कबूतर के अंडों का शिकार करने के लिए एक घर की छत पर अचानक से पहुंच गया. लेकिन इस दौरान अपना संतुलन खोने के कारण वह छत से नीचे गिर गया और नीचे तारों में  जाकर उलझ गया. जिसे वह बार बार वहां से निकलने की कोशिश करने लगा. 

 फन उठाकर लगा फुफकारने 

यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए. उन्होंने कोबरा को कबूतर के अंडों तक पहुंचने से पहले ही भगाने की बहुत कोशिश की.लेकिन वह उनके सामने आ गया और फन उठाकर उन पर फुफकारने लगा. यह देखकर वे डरकर पीछे हट गए. और वे तुरंत वन विभाग के साथ-साथ सांप पकड़ने वाले गोविंद शर्मा को सूचना दी.

Advertisement

तारों में रह गया था उलझकर

कोबरा की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर शर्मा दोनों घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने कोबरा को तारों में उलझा हुआ देखा. शर्मा ने बड़ी सावधानी से कोबरा का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद स्नेक कैचर शर्मा ने बताया कि घर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह घर का काम कर रही थी, तभी उसे तेज आवाज सुनाई दी. उसने ऊपर देखा तो दंग रह गई.उसने कोबरा को तारों में उलझा हुआ देखा. आगे स्नेक कैचर शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए कोबरा की लंबाई करीब चार फीट लंबी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सभापति के बेटे की दादागिरी! विरोध कर रहे व्यापारियों को धमकी...पुलिस मारेगी चार डंडे दो दिन होंगे जेल में बंद

Advertisement
Topics mentioned in this article