विज्ञापन

In Pics: 25 लाख दीये, सरयू तट पर आरती और लेजर शो में प्रभु श्रीराम के दर्शन, देखें अयोध्या में दीपोत्सव की भव्यता

अयोध्या में बुधवार (30 अक्तूबर) को 25 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सरयू तट पर 11 सौ 21 लोगों ने आरती की. श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान ‘पुष्पक विमान'(हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इनका स्वागत किया.

  • अयोध्या में दीपोत्सव वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य दीपोत्सव में अयोध्या पहुंचे.
  • 25 लाख दीये जले और एक साथ 11 सौ 21 लोगों ने सरयू की आरती की.
  • लेजर शो में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए. लेजर लाइट शो देखकर देश-विदेश से आए भक्त भाव विभोर हो गए.
  • CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक नया इतिहास रच रहा है.
  • रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों में देशभर के शास्त्रीय नर्तकों की प्रस्तुति ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा.
  • दीपोत्सव 2024 के तहत लेजर लाइट से आसमान में बना बजरंग बली का दृश्य देखने लायक था.