होमफोटोIn Pics: बैडमिंटन स्टार सानिया नेहवाल को भाया म्हारो राजस्थान, जल महल से लेकर लैपर्ड सफारी के लिए मजे
In Pics: बैडमिंटन स्टार सानिया नेहवाल को भाया म्हारो राजस्थान, जल महल से लेकर लैपर्ड सफारी के लिए मजे
Badminton star Saina Nehwal: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने हाल ही में राजस्थान घूमने के लिए मरूधरा की धरती पर पहुंची थी. यहां उन्होंने राजसी ठाठ-बाट से लेकर राजस्थानी खाने का स्वाद के मज़े लिए. उन्होंने गुलाबी नगरी में जल महल की खूबसूरती का आनंद लिया . साथ ही इसकी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
यहां उन्होंने राजसी वैभव और राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाया. उन्होंने गुलाबी नगरी में जल महल की खूबसूरती का लुत्फ उठाया और जवाई तेंदुआ अभयारण्य में सफारी का भी लुत्फ उठाया. ( Credit- @nehwalsaina)
साइना ने अपने सोशल मीडिया पर राजस्थान की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने जल महल में पाल पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी शेयर की है. ( Credit- @nehwalsaina)
जयपुर की गुलाबी सर्दी और हल्के कोहरे के बीच ली गई तस्वीर में साइना किसी फिल्म की हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं. उनके फैन्स को भी यह तस्वीर काफी पसंद आई. ( Credit- @nehwalsaina)
साइना ने राजस्थान में मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार भी मनाया .उन्होंने पाली जिले में स्थित जवाई बांध पर अपने परिवार के साथ मजे किए. ( Credit- @nehwalsaina)