विज्ञापन

पहली बार AIIMS परिसर में ओपन ताइक्वांडो चैम्पियशिप का हुआ आयोजन| देखें तस्वीरें

1st वॉरियर्स कप, ओपन ताइक्वंडो चैम्पियनशिप का मुख्य उद्देश्य खेल भावना के साथ आत्म सुरक्षा को बढ़ावा देना है. समाज में ऐसे कार्यक्रमों और खेलों से समाज में आत्मसुरक्षा की भावना हर नागरिकों में जगाई जा सकती है. ऐसे खेलों के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता संतदेव चौहान की यह पहल समाज में लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रही है.

  • AIIMS परिसर में पहली बार ‘ओपन ताइक्वांडो चैम्पियशिप-2024' का आयोजन किया गया.
  • यह आयोजन रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एम्स कैम्पस के मेगा मेस, मस्जिद मोड़, गर्ल्स होस्टल के सामने आयोजित होगा.
  • इस कार्यक्रम में देशभर के ताइक्वांडो खिलाड़ी हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
  • इस कार्यक्रम को दिव्यांग फेडरेशन एम्स के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता संतदेव चौहान और रोहित शर्मा, डॉयरेक्टर, वॉरियर फाइट क्लब द्वारा आयोजित किया गया है.
  • खेल के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ी.
  • खेल मेंं अव्वल रहे खिलाड़ी को सम्मानित किया गया
  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. निरूपम मदान ( मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एम्स) समेत विशिष्ठ अतिथि जितेंद्र मनी, डीपीसी, दिल्ली पुलिस और अजय सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, दिल्ली पुलिस मौजूद थे.