विज्ञापन

न्यू ईयर के लिए तैयार हुई स्वर्णनगरी जैसलमेर, सैलानियों के लिए सजी दुकानें

स्वर्णनगरी जैसलमेर में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटक बडी संख्या में आते है, जिसके चलते जैसलमेर शहर क्रिसमस इव से लेकर न्यू ईयर तक हाऊस फुल हो चुका है.

  • क्रिसमस व न्यू ईयर से पहले बडी संख्या में सैलानी जैसलमेर पहुंचने लगे हैं, जिससे जैसलमेर के अधिकतर होटल हाऊस फुल हो चुके है.
  • क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए जैसलमेर पहुंचने वाले सैलानिया के लिए बाजार सज चुके हैं. बाजार में हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल व कैमलवुल शाल और चमड़ से बने सामान की खूब डिमांड रहती है
  • क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए जैसलमेर पहुंचने वाले सैलानिया में हैंडीक्रॉफ्ट, टेक्सटाइल और चमड़े से निर्मित सामानों की खूब डिमांड देखी जाती है.
  • जैसलमेर में चमड़ों से बने जूते और जूतियों की डिमांड खूब रहती है. यहां पहुंचने वाले सैलानियों के डिमांड को पूरान करने के लिए दुकानें पूरी तरह सज चुकी हैं.
  • राजस्थान में जैसलमेर जिले में हर वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले सैलानी भारी तादाद में पहुंचते हैं और उन्हें लुभाने के लिए समूहों में आर्टिस्ट राजस्थान की पारंपरिक कालबेलिया नृत्य परफॉर्म करते हैं.
  • जैसलमेर आने वाले सैलानी यहां के घोटवा लड्डू के दीवाने हैं. यही वजह है सात समंदर पार से आने वाले सैलानियों के लिए विशेष रूप से घोटुवा लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.
  • जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी के सम एरिया में ऊंट की सवारी करना नहीं भूलते हैं.
  • जैसलमेर में आने वाले सैलानी सोने से सुनहरा सोनार किला, नक्काशीदार पीले पत्थरो से बनीं हवेलियों, रेगिस्तान की सैर के बाद गडीसर झील में वोट राइंडिंग का आनंद लेना नहीं भूलते हैं.