विज्ञापन

Guru Nanak Jayanti 2023: राजस्थान में नगर कीर्तन, अरदास के साथ मनी गुरु नानक देव की जंयती, देखें तस्वीरें

Guru Nanak Jayanti 2023: सिखों के पहले गुरु नानक देव की जयंती आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजस्थान में भी कई आयोजन हुए. देखें तस्वीरें.

  • आज, गुरु नानक देव जी की जयंती है, जिसे गुरुपरब के नाम से भी जाना जाता है, इसे सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की याद में मनाते हैं. एक आध्यात्मिक प्रकाशस्तंभ माने जाने वाले गुरु नानक की शिक्षाएं धार्मिक सीमाओं को पार कर गईं, जो सार्वभौमिक प्रेम, समानता और सामाजिक न्याय पर जोर देती हैं. प्रकाश पर्व पर सोमवार को अजमेर की सड़कों पर पंच प्यारे. नगर कीर्तन के दौरान पंच प्यारे के साथ-साथ सिख समुदाय के कई लोग दिखे.
  • जोधपुर में भी आनन्द सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व का मुख्य कार्यक्रम किया गया. गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिंह सभा स्थित गुरुद्वारे में सुबह से भक्त मत्था टेकने पहुंचे. जोधपुर के आनन्द सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारे में सुबह से नगर कीर्तन के साथ दरबार सजाया गया था.
  • जोधपुर में गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव सरदार कुलदीप सिंह कलुजा ने NDTV से बात करते हुए बताया कि हर वर्ष गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की ओर से गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शहर भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस बार भी 554 वाँ प्रकाश उत्सव पर शहर के सभी सिख समाज की ओर से इसका भव्य आयोजन किया गया. स्नेह, त्याग, संस्कृति व दृढ़ संकल्प को समर्पित गुरु नानक देव जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणीय है.
  • गुरुद्वारों में नगर-कीर्तन का आयोजन हुआ सिख समाज की ओर से शहर के अनेकों गुरद्वारों में प्रकाश उत्सव पर्व का आयोजन किया गया जहां मुख्य कार्यक्रम सिंह सभा की ओर से आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारे में किया गया सिख समाज के अलावा भी अन्य लोगो भी गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर अरदास करने पहुँचे इस मौके पर अटूट लंगर भी भी लगाया गया.