होमफोटोIn Pics: साल 2024 की इन तस्वीरों में दिखा राजस्थान की राजनीति का उतार-चढ़ाव
In Pics: साल 2024 की इन तस्वीरों में दिखा राजस्थान की राजनीति का उतार-चढ़ाव
Year Ender 2024 politics: कहते हैं तस्वीरें अक्सर बीती यादों को ताजा कर देती हैं. ऐसे में साल 2024 में राजस्थान की राजनीति में होने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाने के लिए कुछ ऐसी तस्वीरों का सहारा लिया गया है जो साल बीतने के साथ ही कहीं भूल बिसरी यादें बन गई.ऐसे में एक फिर से आइए साल 2024 के आखिरी दिन इन तस्वीरों के जरिए ऐसी ही कुछ घटनाओं को याद करते हैं, जो इस प्रकार हैं.
राजस्थान की राजनीति में यह पहला मौका था जब किसी महिला डिप्टी सीएम ने विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. वित्त मंत्री रहते हुए दीया कुमारी ने 10 जुलाई को भजनलाल सरकार का पूरा बजट पेश किया था. ( Photo Credit: ANI)
राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत पहली बार संसद बने हैं. 18वीं लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए वह ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे थे. ( Photo Credit: ANI)
जयपुर में 9 से 11 जनवरी के बीच हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक-दूसरे को बधाई दी. जिसकी तस्वीर साल 2024 की बेहतरीन तस्वीरों का हिस्सा बनीं. ( Photo Credit: ANI)
आएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान उपचुनाव में अपनी पत्नी कमला बेनीवाल की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह हार गए और नागौर सीट उनके हाथ से निकल गई.
17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी.इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और जलदाय मंत्री ने मिलकर तीनों नदियों का पानी मिलाया.