Vayushakti 2024: पोखरण के आसमान में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, 121 से अधिक लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना जौहर, देखें फोटो
Vayushakti 2024: राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज चांधन फायरिंग रेंज में आज यानी कि 17 फरवरी शनिवार को भारतीय वायुसेना अपनी फायर पावर का प्रदर्शन करेगी. Vayushakti 2024 नामक यह अभ्यास को वायु सैनिकों के अब तक सबसे बड़े वारगेम के रूप होने वाली इस एक्सरसाइज कहा जा रहा है. इसमें एक सौ इक्कीस (121) से ज्यादा लड़ाकू विमानों अपनी ताकत का अनूठा प्रदर्शन करेंगे.
-
Vayushakti 2024: राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज चांधन फायरिंग रेंज में आज यानी कि 17 फरवरी शनिवार को भारतीय वायुसेना अपनी फायर पावर का प्रदर्शन करेगी. Vayushakti 2024 नामक यह अभ्यास को वायु सैनिकों के अब तक सबसे बड़े वारगेम के रूप होने वाली इस एक्सरसाइज कहा जा रहा है. इसमें एक सौ इक्कीस (121) से ज्यादा लड़ाकू विमानों अपनी ताकत का अनूठा प्रदर्शन करेंगे. रिपोर्ट- श्रीकांत व्यास, जैसलमेर
-
मालूम हो कि भारत-पाक सीमा पर वायुसेना की रेंज में पिछले कई दिन से फाइटर जेट्स की गर्जना के साथ बम के धमाकों से गूंज सुनाई दे रही है.डे - नाइट चलने वाले इस युद्धाभ्यास में पहली बार राफेल, प्रचंड अटैक हेलिकॉप्टर और अपाचे अटैक क्षमता दिखाएंगे. इसके अलावा समर और आकाश मिसाइल का प्रदर्शन भी खास होगा. थल सेना के रूद्र हेलिकॉप्टर से ग्राउंड अटैक किया जाएगा.
-
Vayushakti 2024: वायु शक्ति - 2024 के आयोजन शुरुआत दोपहर चार बजे के बाद होगी इस एक्सरसाइज के अंतर्गत दिन के उजाले में, शाम के धुंधलके से लेकर रात के अंधेरे तक वायुसेना के जाबाज लड़ाके अपने विमान से सटीक निशाने लगाकर दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को मटियामेट करेंगे.
-
Vayushakti 2024: जानकारी के अनुसार यह लड़ाकू विमान देशभर के अलग अलग एयर बेस से उड़ान भरेंगे.अभ्यास के दौरान जोधपुर से 50 विमान उड़ान भरकर चांधन में बने दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नष्ट करेंगे. वही इस दौरान जैसलमेर, उतरलाई, नाल, फलौदी, बठिंडा, हिंडन व आगरा एयरबेस से चांधन में पहुंचकर अचूक निशाने लगाएंगे.