विज्ञापन

एशिया की सबसे बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज में दमखम दिखाएंगे भारतीय वायु सैनिक

जैसलमेर जिले पश्चिमी सरहद पर चांधन में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना अब तक के सबसे बड़े अभ्यास "वायु शक्ति 2024" के रुप में अपना दमखम दिखाएगी. आई लव यू 17 फरवरी को वायु सेवा अपनी ताकत व वायुसैनिकों के अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए 150 विमानों से दुश्मन के घर में जाकर मात्र कुछ चंद मिंटो में दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर वापिस आने की क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.

Jan 18, 2024 13:26 IST
  • युद्ध अभ्यास में 109 फाइटर जेट समेत 150 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा
    चांधन स्थित एयरफोर्स की फील्ड फायरिंग रेंज में देश के जाबाजों द्वारा वायु शक्ति अभ्यास किया जाएगा.इस अभ्यास में 109 फाइटर जेट सहित 150 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे.अभ्यास में कार्गो सी- 17 और सी - 130J भी शामिल होंगे.
  • वायुसैनिकों की युद्ध कौशल के गवाह बनेगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री
    संभावना जताई जा रही है कि देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों के सेनाओं के प्रमुख जैसलमेर में वायुसैनिकों के युद्ध कौशल व वायु सेवा की ताकत के प्रदर्शन के गवाह बनेगे.
  • वायु शक्ति 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी है
    वायु शक्ति 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी है, वही, पश्चिमी सीमा पर स्थित बड़े एयरबेस से फाइटर जेट व अन्य विमान अभ्यास में जुटाए जा रहे है. खासतौर से फाइटर जेट राफेल, हेवी हेलिकॉप्टर चीनू व अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे जमीन से हवा तक अटैक करेंगे.अग्रिम पंक्ति में लड़ाकू विमान सुखोई दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करेगा.
  • फाइटर विमान टारगेट हिट कर वायुसैनिक साहस और पराक्रम का करेंगे प्रदर्शन
    वायु शक्ति के तहत जैसलमेर के चांधन में 8 से 9 वायुसेना के एयरबेस से फाइटर विमान टारगेट हिट कर साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे.17 फरवरी से पूर्व में फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन होगा.वही 17 फरवरी को फायर पावर डेमोस्ट्रेशन होना बताया जा रहा है.
  • एयरबेस से विमान उड़कर दुश्मन के ठिकानों को राख कर देंगे वायुसैनिक
    जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, उत्तरलाई, नाल, बठिंडा, आगरा, हिंडन व अंबाला एयरबेस से विमान उड़कर दुश्मन के ठिकानों को राख कर देंगे. दूसरी बार राफेल हवा से जमीन और हवा से हवा में अटैक का प्रदर्शन करेगा.
  • वायु शक्ति अभ्यास में जगुआर, सुखोई 30, तेजस, राफेल समेत कुल 150 एयरक्राफ्ट होंगे शामिल
    वायु शक्ति अभ्यास में लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई 30, तेजस, राफेल समेत कुल 150 एयरक्राफ्ट के शामिल होने की संभावना है.फाइटर जेट राफेल सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरते दिखाई देगा और एयर टू एयर मिसाइल फायर करेगा.सुखोई 30 फाइटर जेट कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग करते दिखाई देंगे.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;