एशिया की सबसे बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज में दमखम दिखाएंगे भारतीय वायु सैनिक
जैसलमेर जिले पश्चिमी सरहद पर चांधन में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना अब तक के सबसे बड़े अभ्यास "वायु शक्ति 2024" के रुप में अपना दमखम दिखाएगी. आई लव यू 17 फरवरी को वायु सेवा अपनी ताकत व वायुसैनिकों के अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए 150 विमानों से दुश्मन के घर में जाकर मात्र कुछ चंद मिंटो में दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर वापिस आने की क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
-
वायु शक्ति 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी है, वही, पश्चिमी सीमा पर स्थित बड़े एयरबेस से फाइटर जेट व अन्य विमान अभ्यास में जुटाए जा रहे है. खासतौर से फाइटर जेट राफेल, हेवी हेलिकॉप्टर चीनू व अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे जमीन से हवा तक अटैक करेंगे.अग्रिम पंक्ति में लड़ाकू विमान सुखोई दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करेगा.
-
वायु शक्ति अभ्यास में लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई 30, तेजस, राफेल समेत कुल 150 एयरक्राफ्ट के शामिल होने की संभावना है.फाइटर जेट राफेल सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरते दिखाई देगा और एयर टू एयर मिसाइल फायर करेगा.सुखोई 30 फाइटर जेट कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग करते दिखाई देंगे.