विज्ञापन

नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए आधा करीब 1 KM लंबी लाइन; देंखे तस्वीरें

New Year 2025 Rajasthan Pics: नए साल की शुरूआत के दिन राजस्थान के अधिकांश प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी. सीकर के खाटूश्यामजी, जीण माता मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आए. सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अलग-अलग मंदिरों में परिवार के साथ जाकर पूजा अर्चना की है. श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के लिए आधा किलो लंबी लाइन देखने को मिली. अनुमान के मुताबिक, सांवलिया सेठ दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है.

  • नववर्ष की पहली सुबह अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे. इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया.
  • नए साल की शुरुआत पर श्री सांवलिया सेठ के दरबार में करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है. दर्शन के लिए आधा किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतारें लगी दिखी. लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने से यहां लगे विभिन्न मोबाइल नेटवर्क भी जाम हो गए हैं.
  • सीएम भजनलाल शर्मा नए साल पर पूँछरी का लौठा में प्रभु श्रीनाथ जी महाराज के विधि-विधान से दर्शन-पूजन और अभिषेक किया.
  • नववर्ष की पहली सुबह अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे.
  • बाबा श्याम के नववर्ष पर करीब दस लाख श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की चौखट पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की. श्याम भक्त शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय जैसे जयकारों के साथ आगे बढते नजर आए.
  • लौठा में प्रभु श्री गिरिराज जी महाराज के विधि-विधान से दर्शन-पूजन और अभिषेक कर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और आरोग्यता हेतु प्रार्थना की।
  • नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया. नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन ने इस बार वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः बंद रखा.
  • नए साल की पूर्व संध्या पर सीएम भजनलाल ने भरतपुर में जन-जन की आस्था के केंद्र श्रीनाथ जी के दर्शन-पूजन किया.
  • नए साल पर प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए, लेकिन नववर्ष पर बढ़ी भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आई. कस्बे में जगह- जगह भीड़ का दबाव बढ़ने से अव्यवस्था का माहौल सा बना रहा.