विज्ञापन

Pics: जयपुर की खूबसूरती पर फिदा हुईं मन्नारा चोपड़ा, बारिश के मौसम में सिटी पैलेस का दीदार कर चखा राजस्थानी जायका

'बिग बॉस' फेम मन्नारा चोपड़ा कुछ दिनों पहले अपनी नानी के घर अंबाला गई थीं. इन दिनों वो जयपुर में हैं और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

  • 'बिग बॉस' फेम मन्नारा चोपड़ा कुछ दिनों पहले अपनी नानी के घर अंबाला गई थीं. इन दिनों वो जयपुर में हैं और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
  • एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि इस ट्रिप की पूरी प्लानिंग पेरिस से आए उनके दो कजिन्स ने की थी.
  • मन्नारा चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने कजिन्स से मिलवाते हुए 'सा रे गा मा' का मतलब बता रही हैं. उन्होंने मौसेरे और ममेरे भाई-बहनों को 'सा', 'रे' और 'गा' कहा और चौथे सुर 'मा' को अपनी मां से जोड़ा, यह कहते हुए कि मां तो हमेशा साथ रहती हैं.
  • अपनी जयपुर सफर के दौरान मन्नारा चोपड़ा ने वहां के ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार किया. उन्होंने जलमहल के पास तस्वीरें खिंचवाई और हवा महल के पास अपने कजिन्स के साथ यादगार पल बिताए. इस दौरान उन्होंने राजस्थानी थाली के जायके का भी भरपूर लुत्फ उठाया.
  • तेलुगु फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली मन्नारा चोपड़ा ने फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' से मिली, जहां वो सेकंड रनर-अप बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.