मन्नारा चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने कजिन्स से मिलवाते हुए 'सा रे गा मा' का मतलब बता रही हैं. उन्होंने मौसेरे और ममेरे भाई-बहनों को 'सा', 'रे' और 'गा' कहा और चौथे सुर 'मा' को अपनी मां से जोड़ा, यह कहते हुए कि मां तो हमेशा साथ रहती हैं.