विज्ञापन

घर बैठे उप चुनाव के लिए बुजुर्गों ने डाला वोट, बोले- ये अच्छा हुआ , देखें तस्वीरें

Home Voting in By Election: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार से होम वोटिंग शुरू हो गई है. झुंझुनू और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. मतदान 13 नवंबर को होगा. लेकिन होम वोटिंग की प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू कर दी गई है. इसमें 85 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है.

  • झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए पहला वोट नयासर की 100 वर्षीय महिला राबिया बानो ने डाला.
  • चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
  • चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए 319 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है
  • रिटर्निंग अधिकारी ने आज सोमवार को घर-घर जाकर मतदान के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया.
  • मतदान दल ने सबसे पहले 85 साल की बुजुर्ग धापू के घर खाट के पास ही टेबल पर कवरिंग लगाकर वोट करवाया.