होमफोटोहार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पोलो मैच में हराकर राजस्थान के इस कॉलेज ने रचा इतिहास| See photos
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पोलो मैच में हराकर राजस्थान के इस कॉलेज ने रचा इतिहास| See photos
देश के फेमस मेयो कॉलेज (अजमेर) की पोलो टीम ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पोलो टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 149 साल पुराने इस प्रतिष्ठित भारतीय स्कूल की टीम ने हार्वर्ड को 4-2 से हराया, जो भारत के लिए गर्व का क्षण था.
अजमेर के मेयो कॉलेज की पोलो टीम को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पोलो मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया, यह पहली बार है जब भारत से किसी स्कूल को यह मौका मिला.