विज्ञापन

देसी-विदेशी संस्कृति का संगम, पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले की देखें ये खास तस्वीरें

राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर का अंतरराष्ट्रीय पशु मेला 2 नवंबर से शुरू हो गया है. हालांकि मेले का विधिवत उद्घाटन 9 नवंबर को होगा, जिसमें ऊंट नृत्य, घोड़ा दौड़ और धार्मिक झांकियों जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ उत्सव का माहौल रहेगा.

  • राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पशु मेले की शुरुआत 2 नवंबर को हो गई है, जिसमें देसी-विदेशी पर्यटक संस्कृति का संगम देख सकते हैं.
  • देशभर के पशुपालक अपने पशुओं को खरीद-फरोख्त और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मेले में लाते हैं.
  • पुष्कर मेले का विधिवत उद्घाटन 9 नवंबर से होगा और आयोजन 15 नवंबर तक चलेंगे.
  • पशुपालकों के लिए प्रशासनिक चौकियां लगाई जाएंगी और प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • ऊंट नृत्य, घोड़ा नृत्य, ऊंट सजाओ प्रतियोगिता और ऊंट-घोड़ा दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
  • देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित धार्मिक यात्रा मेले के शुभारंभ का संकेत मानी जाती है, जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों की भागीदारी होगी.
  • इस आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन 2005 से हो रहा है, जो इस वर्ष भी अपने पुराने रूट पर निकलेगी.
  • लोग अपने पशुओं की विशेष देखभाल करते दिखाई दिए.
  • पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल और बैरिकेडिंग की जाएगी.