होमफोटो30 मिनट से कम समय में तैयार की जा सकती हैं ये 5 टेस्टी बिरयानी
30 मिनट से कम समय में तैयार की जा सकती हैं ये 5 टेस्टी बिरयानी
बिरयानी को किसी परिचय की मोहताज नहीं है. यह सभी को पसंद आने वाली डिश है. बिरयानी बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया कभी-कभी समय लेने वाली हो सकती है, जिसके कारण कुछ लोग इसे बनाने से कतराते हैं. हमने आपके लिए विशेष बिरयानी व्यंजनों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें केवल 30 मिनट में तैयार किया जा सकता है.
सोया बिरयानी: सोया एक फेमस प्लांट बेस प्रोटीन सोर्स है, और इसका यूज कई तरह की डिशेज में किया जा सकता है. अधिकांश भारतीय घरों में पाए जाने वाले इस इंग्रेडिएंट का फायदा उठाएं और सोया चंक्स का यूज करके एक टेस्टी सोया बिरयानी बनाएं.
चिकन करी बिरयानी: रात को बची हुई चिकन करी को फेंकने की बजाए चिकन बिरयानी में यूज करें. सुगंधित मसालों के साथ चावल उबालें, इसे बची हुई चिकन करी के साथ मिलाएं.
मशरूम बिरयानी: मशरूम न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत होते हैं. अपने भोजन को पौष्टिक बनाने के लिए, स्वादिष्ट मशरूम बिरयानी आज़माएं. इसे मसालेदार सालन के साथ मिलाएं.