विज्ञापन

राजस्थान का ये क्रिकेटर जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में रणजी में किया डेब्यू

भारत का एक ऐसा क्रिकेटर जिन्होंने महज 11 वर्ष की उम्र में ही अपने घर और माता-पिता से दूर होना पड़ा. घर से दूर रह कर महिपाल लोमरोर एक जबरदस्त क्रिकेटर बने और अब IPL में जबरदस्त प्रदर्शन करके अपने आप को एक बेहतर बल्लेबाज साबित कर चुके हैं.

  • भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर 16 नवंबर 1999 में राजस्थान के नागौर में पैदा हुए, 11 वर्ष की उम्र में महिपाल के पास क्रिकेट खेलने का जुनून था.फोटो : @Instagram/mahipal_lomror
  • आसपास क्रिकेट सीखने की सुविधाएं अच्छी नहीं थी, जिसके बाद उनके पिता ने 11 वर्ष की उम्र में उन्हें नागौर से जयपुर भेज दिया गया, उनके साथ ही उनकी दादी जयपुर शिफ्ट हो गई. फोटो : @Instagram/mahipal_lomror
  • दादी ने महिपाल की काफी अच्छे से देखरेख की. इसके साथ ही महिपाल ने क्रिकेट के मैदान में खूब मेहनत कर पसीना बहाया. फोटो : @Instagram/mahipal_lomror
  • लगातार मेहनत करने का फल ये मिला की 6 अक्टूबर 2016 को मात्र 16 साल की उम्र में उन्हें राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror
  • इसके साथ ही उन्हें साल 2016 के भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बनाया गया. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror
  • मौके मिलने के बाद महिपाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिसके बाद उन्हें जल्द ही घरेलू टी-20 क्रिकेट और लिस्ट ए मुकाबलों का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिला. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror
  • घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 में आईपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror
  • महिपाल लोमरोर ने 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 39.06 की औसत से 4 शतक और 12 अर्धशतक के बदौलत 1953 रन बनाए. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror
  • वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 28 मैचों में 39 की औसत से 10 अर्धशतक के बदौलत 975 रन बनाए. फोटो: @Instagram/mahipal_lomror