Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को दिशा (DISHA) की बैठक की हंगामेदार रही है. करीब 9 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर से बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में CT स्कैन मशीन लगाने को लेकर भी सवाल हुए. साथ ही बैठक में कई अधिकारियों की अनुपस्थिति से जनप्रतिनिधि भड़क उठे और जमकर खिंचाई की.
अधिकारियों के गोल-मोल जवाब पर नाराजगी
दरअसल, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार बाड़मेर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक चली. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं व जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों के गोल-मोल जवाब रहे, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जताई.
सड़कों की घटिया क्वालिटी का उठा मुद्दा
दिशा की बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई जा रही सड़कों की घटिया क्वालिटी का मुद्दा सबसे गरमाया. सांसद बेनीवाल ने जब सड़क की खराब स्थिति का वीडियो दिखाते हुए पूछा तो संबंधित अधिकारी ने सड़क को “गुणवत्तापूर्ण” बता दिया. इस पर सांसद बेनीवाल ने जिला कलेक्टर के सामने ही अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और झूठ बोलने पर लताड़ा. दिशा की बैठक में बिजली विभाग भी निशाने पर रहा.
शिव विधायक रविंद्र भाटी का दिखा तल्ख लहजा
दूर-दराज की ढाणियों में बिजली कनेक्शन के सवाल पर अधिकारी संतोषजनक आंकड़े नहीं दे पाए. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने तल्ख लहजे में कहा, “अधिकारी बिना तैयारी के मीटिंग में आते हैं, यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है.” स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारियों द्वारा डॉक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर से मेडिकल रिपोर्ट जारी करने का गंभीर मामला भी उठा. साथ ही जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई और कैथ लैब मशीन लगाने की लंबित मांग पर भी अधिकारियों से कड़े सवाल हुए.
बैठक में विधायक प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, रविंद्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और दिशा सदस्य मौजूद रहे. कई विभागों के अधिकारी बैठक में आए ही नहीं, जिस पर भी जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जताई. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने चेतावनी दी कि अगली बैठक में सभी अधिकारी पूरी तैयारी और सही आंकड़ों के साथ आएं, वरना सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान: SIR प्रक्रिया में BLO की बड़ी लापरवाही, फेमस कवि को जीते जी मृत घोषित कर नाम काटा