Naresh Meena: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाने वाले नरेश मीणा पर नया केस दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार (25 नवंबर) को टोंक जिले के नगर फोर्ट थाने में SDM को थप्पड़ मारने के मामले में मिली जमानत की शर्त के तहत उपस्थिति देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि उन पर झूठा केस दर्ज कराया जा रहा है. साथ ही नरेश मीणा ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया है.
नरेश मीणा ने कहा मामला झूठा है, जिस व्यक्ति पर दबाव बनाकर एफआईआर दर्ज करवाई. उसने खुद सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मैंने यह रिपोर्ट नहीं दी है यह झूठी है.
करौली में जर्ज हुआ FIR
अंता विधानसभा उपचुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एक बार फिर विवादों में है. जहां मीणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ भाषण के आरोप में करौली जिले के सपोटरा थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई. मीणा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद नरेश मीणा मंगलवार को टोंक जिले के नगर फोर्ट थाने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस मामले को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा की मेरे खिलाफ जिस व्यक्ति पर दबाव बनाकर एफआईआर दर्ज कराई है उसने खुद सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मैंने यह रिपोर्ट नहीं दी है.
जनसेवक होने के बावजूद देनी पड़ रही है हाजरी
मीणा ने आरोप लगाये और कहा कि पुलिस पर दबाव है कि नरेश मीणा पर कारवाई की जाए. उसके लिए जब भी पुलिस कहेगी तो मैं समर्पण करने के लिए तैयार हूं, लेकिन लोगों पर होने वाले अत्याचार के लिए लड़ता रहूंगा. वहीं मीणा ने इस दौरान बड़े राजनेताओं पर टिप्पणी करने को लेकर कहा कि जनता इन्हें जनप्रतिनिधि बनाती है और यही राजनेता जनता का शोषण करते हैं. यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा अन्याय मैं नहीं देख सकता हूं. अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा. मैं जनता की सेवा का काम कर रहा हूं फिर भी जनसेवक होने के बाद भी हर महीने थाने में जाकर हाजिरी देनी पड़ रही है. यह कितनी बड़ी विडंबना है.
वहीं प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्र में तीसरे मोर्चे को लेकर कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, तीसरे मोर्चे को लेकर अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. मीणा ने बीजेपी और कांग्रेस मिली होने के भी आरोप लगाए. वहीं लोकसभा अध्यक्ष पर भी गौशाला के नाम से जमीन हड़पने के आरोप लगाते हुए कहा की अंता विधानसभा उपचुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की मदद की है. 90 प्रतिशत बीजेपी प्रमोद जैन भाया के साथ खड़ी थी चुनाव में धनबल काम लिया था.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान परिवहन विभाग में 7 डिजिट वाले बड़े घोटाले में अब होगा FIR, 500 करोड़ का स्कैम... जद में 400 अधिकारी