
सीकर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संख्या पर फतेहपुरी गेट का लोकापर्ण किया गया. स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खा ने इस गेट का लोकापर्ण किया. जिसके बाद विधायक ने शहरवासियों से विरासत को संजोए रखने की अपील की. मालूम हो कि सीकर शहर में फतेहपुरी गेट गणेश मंदिर के पास स्थित है. जिसका नगर परिषद द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य बीते दिनों कराया गया है. सौंदर्यीकरण के बाद फतेहपुरी गेट की शोभा देखते ही बनती है. सोमवार शाम गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक व नगर परिषद सभापति जीवण खां ने गेट का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर शहर विधायक राजेंद्र पार्क ने कहा कि नगर परिषद की ओर से सौंदर्य करण के मामले में ऐतिहासिक धरोहर को सजाने का कार्य किया गया है. इसके लिए नगर परिषद की टीम और शहरवासियों को शुभकामनाएं.
शहर के प्रमुख सर्किलों का निर्माण
वही नगर परिषद सभापति जीवण खा ने कहा कि विधायक राजेंद्र पारीक ने जो सपने संजोए है, उसको पूरा करने का काम नगर परिषद कर रही है. इसी के तहत शहर के प्राचीन मुख्य दरवाजों व प्रमुख सर्किलों का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से आगामी दिनों में शहर के प्रमुख सर्किलों का भी जल्द निर्माण कार्य पूरा कर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

विधायक ने प्राचीन धरोहर को संजोए रखने की अपील
विधायक ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारी प्राचीन धरोहर को बचाने और संजोए रखने में सभी नगर परिषद व जिला प्रशासन का साथ और इसको स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखें. यह हमारे सभी शहर वासियों की जिम्मेदारी है. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, उपसभापति अशोक चौधरी, सुभाष चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष साबिर बिसायती, पार्षद इंदर सिंह पाटोदा, पूर्व पार्षद पप्पू पहलवान, प्रेम सैनी, एडवोकेट प्रदीप मिश्रा, पूर्व पार्षद मुस्ताक तंवर शाहिद बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.