ICAI CA Topper 2025: जयपुर की नेहा खानवानी रहीं CA इंटरमीडिएट में ऑल इंडिया टॉपर, NDTV से बातचीत में सफलता का बताया राज

ICAI CA Topper 2025: जयपुर की नेहा खानवानी ने सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि अलवर के बकुल गुप्ता सीए फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा खानवानी रहीं CA इंटरमीडिएट में ऑल इंडिया टॉपर

ICAI CA Result 2025: आईसीएआई ने सोमवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. राजस्थान के छात्रों ने तीनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में रोशन किया है. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में जयपुर की नेहा खानवानी ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक-1 (CA Topper Neha Khanwani) हासिल किया है. नेहा ने सीए के रिजल्ट में पूरे देश में टॉप किया है, इसके लिए उन्हें कितनी मेहनत और क्या विशेष तैयारी करनी पड़ी. उन्होंने NDTV से बातचीत में राज खोले.  

नेहा की सफलता का क्या है राज?

एनडीटीवी से बातचीत में नेहा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि रैंक आएगी, लेकिन देशभर में टॉप करना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का राज रहा नियमित पढ़ाई, पूरा सिलेबस कवर करना, आईसीएआई मॉड्यूल से तैयारी, लगातार रिवीजन और मॉक टेस्ट देना. नेहा कहती हैं, "बिना प्रैक्टिस के कुछ नहीं होता, मॉक टेस्ट से गलतियां सुधारती गई."

नेहा का मानना है कि अब चार्टर्ड अकाउंटेंसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. नेहा ने आगे उन्होंने बताया कि क्लास में एआई टूल्स पर बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. इंटरमीडिएट तक वे इसे पूरी तरह नहीं समझ पाईं, लेकिन अब फाइनल परीक्षा की तैयारी में इसे सीखने और अपनाने का पूरा इरादा रखती हैं.

सोशल मीडिया से बनाए रखी दूरी

अपनी दिनचर्या के बारे में नेहा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई और लगातार छह महीने तक किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि थकान दूर करने के लिए वे कभी-कभी फिल्म देख लेती थीं या वॉक पर चली जाती थीं, लेकिन अपनी पढ़ाई की लय कभी नहीं तोड़ी. अब नेहा का लक्ष्य सीए फाइनल परीक्षा में भी टॉप स्कोर करने का है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर, ऑल इंडिया तीसरी रैंक; जानें कितने नंबर मिले

पिता बनाते थे साइकिल की पंचर, बेटे ने 3 करोड़ की कार के लिए खरीदा सबसे महंगा VIP नंबर; रकम जान हो जाएंगे हैरान

Advertisement