विज्ञापन

पिता बनाते थे साइकिल की पंचर, बेटे ने 3 करोड़ की कार के लिए खरीदा सबसे महंगा VIP नंबर; रकम जान हो जाएंगे हैरान

राहुल तनेजा एक बड़े इवेंट मैनेजर के रूप में जाने जाते हैं. कभी जयपुर में ऑटो रिक्शा चलाने वाले राहुल अब महंगी और लग्जरी कार के लिए महंगे व वीआईपी नंबर के शौकीन है. वे अपनी कार के लिए महंगे और वीआईपी नंबर के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं.

पिता बनाते थे साइकिल की पंचर, बेटे ने 3 करोड़ की कार के लिए खरीदा सबसे महंगा VIP नंबर; रकम जान हो जाएंगे हैरान
जयपुर के राहुल ने 3 करोड़ की कार के लिए खरीदा वीआईपी नंबर

Rajasthan News: जयपुर के राहुल तनेजा कभी ऑटो चलाते थे, फिर होटल में वेटर का काम किया. अब वे बड़े बिज़नेसमैन बन गए हैं. इसी को कहते हैं, मेहनत के साथ किस्मत बदलती रहती है. वे अपनी लग्जरी कारों की महंगे और वीआईपी नंबर लेने के लिए काफी मशहूर हैं. अब एक बार फिर से एक नई कार और उसके नंबर को लेकर चर्चा में आ गए हैं. 

राहुल ने खरीदा सबसे महंगा VIP नंबर

दरअसल, राहुल तनेजा ने 2018 में जैगुआर एक्स जेएल कार के लिए वीआईपी नंबर आरजे 45 सीजी 0001 लिया था, जो उस का राजस्थान में सबसे महंगा वीआईपी नंबर रहा. अब राहुल तनेजा ने 3 करोड़ की ऑडी RS Q8 कार के लिए जयपुर आरटीओ से 31 लाख में राजस्थान का आज तक का सबसे महंगा वीआईपी नंबर आरजे 60 सीएम 0001 लिया है.  2011 में भी राहुल ने अपनी पहली लग्जरी कार BMW सेवेन सीरीज़ के लिए वीआईपी नंबर आरजे 14 सीपी 0001 लिया था, तब ये नंबर राहुल को ऑक्शन में 10 लाख में मिला था.

बेटे के 18वें जन्मदिन पर गिफ्ट देंगे ऑडी कार

राहुल 16 नवम्बर को बेटे रेहान तनेजा को उसके 18वें जन्मदिन पर ऑडी कार गिफ्ट कर रहे हैं. सात साल पहले जब राहुल तनेजा ने जैगुआर कार ली थी तब अपने बेटे से वादा किया था कि वो जब अठारह साल का होगा, तब अगर राहूल तनेजा की आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो वो उसको उसकी मनपसंद कार तोहफे में देंगे. कार के नंबर के लिए इतने पैसे खर्च करने के सवाल पर राहुल तनेजा का कहना है, "मैं आज में जीता हूँ, मुझे आज जिस चीज़ में खुशी मिलती है, मैं वो करने की कोशिश करता हूं. मेरी खुशी मेरे बेटे की खुशी में है. मेरे बेटे की खुशी कारों और कारों के नम्बरों में है तो मुझे नहीं लगता कि मुझे मेरे बेटे की खुशी के लिए कुछ करने के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है."

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल के पिता बनाते थे साइकिल की पंचर

राहुल तनेजा मध्य प्रदेश के मंडला जिले के पास कटरा गांव में पैदा हुए थे. उनके पिता साइकिल की पंचर बनाने का काम करते थे और मां खेतों में काम करती थी. राहल ने 11 साल की उम्र में अपने जीवन का संघर्ष शुरू कर दिया था. बर्फखाना चौराहा, आदर्श नगर, जयपुर के एक छोटे से ढाबे में वेटर के काम गम से शुरुआत करने वाले राहुल तनेजा ने दो साल ढाबे में काम करने के बाद 5 साल दिवाली में पटाखे, होली में रंग, मकर संक्रान्ति में पतंगे, राखी के त्यौहार में राखियां और गर्मी की छु‌ट्टियों में कॉमिक्स बेचने से लेकर कोरियर सर्विस, टू-लेट सर्विस और आदर्श नगर व जवाहर नगर जयपुर में अखबार डालने जैसे कई काम किये.

राहुल ने 2 साल चलाया ऑटो रिक्शा 

इसके बाद करीब 2 साल बाकी के कामों के साथ-साथ राहुल ने रात में 9 से बारह बजे तक जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा भी चलाया. 19 साल की उम्र में राहुल ने सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जयपुर में 'कार पैलेस' नाम से कार बाजार खोला और फैशन शोज़ में मॉडलिंग करना शुरू किया. ग्यारह महीने मॉडलिंग करने के दौरान 1999 में राहुल तनेजा ने मॉडलिंग में मिस्टर जयपुर, मिस्टर राजस्थान और मेल ऑफ दी ईयर के टाईटल जीते, साथ में राहुल ने दिल्ली से ला ला कर जयपुर में चमड़े की जैकेट्स, डिजीटल घड़ियाँ और इम्पोर्टेड चॉकलेट्स भी बेची.

Latest and Breaking News on NDTV

20 साल की उम्र में सन् 2000 में राहुल तनेजा ने 'लाइव क्रियेशन्स' नाम से ईवेंट मैनेजमेंट कम्पनी स्टार्ट की. इसके बाद राहुल ने मुम्बई में ऑफिस खोल कर 'इंडियन आर्टिस्ट डॉट कॉम' नाम से आर्टिस्ट मैनेजमेंट कम्पनी लॉन्च की. 2010 में राहुल ने 'राहुल तनेजा प्रीमियम वैडिंग्स' नाम से वैडिंग मैनेजमेंट का काम शुरु किया. महज पांच साल में 2015 तक बिग फैट रॉयल वैडिंग्स के लिए राहुल तनेजा का नाम देश के बड़े वैडिंग प्लानर्स में गिना जाने लगा. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close