Hanumangarh Illegal Smuggling: लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. जगह-जगह पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ जिले से आया. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 किलो डोडा पोस्त और 16 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
डोडा पोस्त बरामद आरोपी गिरफ्तार
मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा ने बताया कि आईजी बीकानेर और हनुमानगढ़ एसपी के निर्देशन में डीएसटी के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कैंटर से 95 किलो डोडा पोस्त और 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. वहीं केंटर को एस्कॉर्ट कर रही तस्करों की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया. जंक्शन पुलिस ने मौके से दो तस्करों हरियाणा के फतेहाबाद निवासी रण सिंह और हरियाणा के आदमपुर निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया.
आरोपियों पर दर्ज है कई मामले
एएसपी के अनुसार दोनों तस्करों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है. आरोपी रण सिंह उर्फ अजय उर्फ विजय पर पांच मामले नशा तस्करी और एक मामला डकैती की योजना बनाने का दर्ज है. छह मामलों में आरोपी रण सिंह पर पांच मामले हरियाणा के अलग-अलग थानों में और एक मामला चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना में दर्ज है. वहीं दूसरा आरोपी अनिल कुमार भी नशा तस्करी के एक मामले में चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाने में आरोपी है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पोस्त तस्करी के संपर्कों बाबत पूछताछ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- अग्निवीर योजना पर पहली बार बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 'उनके पास स्किल, आरक्षण और 16 लाख होंगे'