Rajasthan News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट (CBSE Result) आने के बाद कोटा (Kota) के तिरुपति आवास (Tirupati Awas) से एक 12वीं का छात्र लापता हो गया है. काफी तलाश के बाद भी जब छात्र को कुछ पता नहीं लगा तो सोमवार देर शाम परिजनों ने उद्योग नगर थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद से ही पुलिस छात्र की जांच में जुट गई है.
मोबाइल भी साथ लेकर नहीं गया छात्र
परिजनों ने बताया है कि 'सोमवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से उनका 20 वर्षीय बेटा भानु प्रताप सिंह रायपुरा इलाके से लापता है. वो बिना किसी को कुछ भी बताए घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा. उसके दोस्तों सभी हमने संपर्क करके उसके बारे में पूछा, लेकिन उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. भानु अपने साथ मोबाइल भी लेकर नहीं गया है, उसका फोन हमें कमरे में ही मिला है.'
कोटा से लापता छात्र का तीसरा मामला
कोटा में छात्रों के लापता होने के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. करीब 10 दिन में स्टूडेंट्स के लापता होने का तीसरा मामला सामने आया है. इससे पहले भी 2 दिन पूर्व भी बिहार निवासी छात्र अमन सिंह कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पीजी से लापता हुआ है, जिसकी तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी हुई है. अमन की लास्ट लोकेशन कोटा रेलवे स्टेशन पर मिली है. वहीं से पहले विज्ञान नगर थाना क्षेत्र से गंगापुर सिटी के बामनवास गांव निवासी राजेंद्र मीणा जो नीट की तैयारी कर रहा था. वह भी एक नोट छोड़कर लापता हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि वह 5 साल के लिए कोटा से जा रहा है. उसका नीट की पढ़ाई में मन नहीं लगता. फिलहाल लापता स्टूडेंट्स की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- कोटा से क्यों 'लापता' हो रहे कोचिंग छात्र? किसी ने सुसाइड नोट छोड़ा तो किसी ने बनाया किडनैपिंग का बहाना