Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं मानसून के आने में देरी और प्री मानसून बारिश नहीं होने से राजस्थान के लोग गर्मी से हलकान हैं. इस बार राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं लगभग सभी जिलों में तापमान 45-46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से काफी लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए है. लाखों की तादाद मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जबकि राजस्थान में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है.
राजस्थान में हीट स्ट्रोक का आंकड़ा
राजस्थान में हीट स्ट्रोके आंकड़े की बात करें तो सरकारी डेटा में बताया गया है कि अब तक प्रदेश में 2,30,283 (दो लाख तीस हजार दो सौ तेहरासी) लोग भीषण गर्मी के दौरान अस्पताल में इलाज करने पहुंचे हैं. हालांकि इसमें हीट स्ट्रोक के मामले 19 जून तक 6105 दर्ज किये गए हैं. वहीं 19 जून की बात करें तो एक दिन में अस्पताल के इमरजेंसी में 1850 मरीज पहुंचे जिसमें हीट स्ट्रोक के 31 मामले कंफर्म किये गए हैं. जबकि सरकारी आकड़ों में हीट स्ट्रोक से 16 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि, लोगों का मानना है कि राजस्थान में हीट स्ट्रोक से दर्जनों लोग मरे हैं. हालांकि, काफी सारे लोग अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में वह डेटा सरकार के पास नहीं है.
राजस्थान में गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है. यहां तापमान अब भी 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जबकि शहर में प्रशासन द्वारा राहत के लिए कई काम किये जा रहे हैं.
दिल्ली में 48 घंटे में 10 मौत
राजस्थान के अलावा इस राज्य से सटे राष्ट्र राजधानी दिल्ली में 48 घंटे में हीट स्ट्रोक से 10 लोगों की मौत की खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि अब तक इस सीजन में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में दिन में Heat Wave का कहर झेल रहे करोड़ों लोगों को पिछले कुछ हफ़्तों से बेहद गर्म रातों से भी जूझना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में हो सकता है बिजली संकट! 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली थर्मल पावर प्लांट शटडाउन