Kota: कोटा में 16 साल के छात्र ने क‍िया सुसाइड; JEE प्रवेश परीक्षा की कर रहा था तैयारी 

Kota: अधिकारियों ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.  यह घटना जवाहर नगर इलाके में शुक्रवार और शनिवार की रात को हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kota:  राजस्थान के कोटा शहर में 16 वर्षीय एक छात्र ने अपने नाना-नानी के घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  वह यहां पर रहकर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था.  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इससे 48 घंटे से भी कम समय पहले ओडिशा के एक अन्य छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. 

नाना-नानी के पास रहता था छात्र 

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के ही बूंदी जिले के इंद्रगढ़ कस्बे का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र मनन जैन पिछले तीन साल से जेईई की तैयारी के लिए अपने नाना-नानी के पास रह रहा था. सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) जवाहर सिंह ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे घटना की सूचना मिली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

Advertisement

कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ 

अधिकारी ने बताया कि मनन शुक्रवार को आधी रात तक अपने ममेरे भाई के साथ पढ़ता रहा. अधिकारी ने बताया कि अगली सुबह जब आवाजा देने पर कोई मनन ने कोई उत्तर नहीं दिया तो उसके ममेरे भाई ने कमरे में झांका और उसे मनन कमरे की खिड़की की लोहे की रेलिंग से लटका दिखा. अधिकारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

पर‍िवार ने पोस्‍टमार्टम कराने से क‍िया इनकार 

एएसआई ने बताया कि मनन के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन शव को अपने कब्जे में लेने से पहले उसकी आंखें दान करने का फैसला किया. मनन के मामा महावीर जैन ने बताया कि मनन आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए पिछले तीन साल से कोटा में रह रहा था और वह एक मेधावी छात्र था तथा 22 जनवरी को जेईई-मेन परीक्षा देने वाला था. 

Advertisement

इस बीच, अभिजीत गिरि (18) का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया.  अभिजीत ने बृहस्पतिवार को फांसी लगा ली थी.  पहले बताया गया था कि अभिजीत नीट की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके बड़े भाई बिपिन गिरि ने पुष्टि की कि उनका भाई जेईई के लिए तैयारी कर रहा था. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे सीएम भजनलाल, राजस्थान मंडप की शानदार व्यवस्थाओं पर जताई खुशी