राजस्थान में एक ही जिले में 19 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, प्रदेश के कई विभागों में बदले जनसंपर्क अधिकारी

राजस्थान में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. 15 जनवरी तबादला सूची जारी करने की आखिरी तारीख है ऐसे में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर की सूची जारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Police and Public Relation Transfer List: राजस्थान में विभिन्न विभागों में तबादलों की सूची जारी करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है. ऐसे में लगातार अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट सामने आ रही है. बुधवार को पुलिस विभाग से लेकर, वित्त विभाग और राजस्थान रोडवेज में ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. वहीं पंचायती राज विभाग में भी तबादला किया गया है. जबकि विभिन्न विभागों में जनसंपर्क अधिकारी और निदेशकों का तबादला हुआ है. वहीं राजस्थान के एक ही जिले में 19 थानेदारों का भी नई पोस्टिंग की गई है.

जालौर में 19 सब इंस्पेक्टर का तबादला

जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने 19 उप निरीक्षक अधिकारियों  का तबादला कर दिया है. इन सब इंस्पेक्टरों का तबादला प्रशासकीय आधार पर किया गया है. वहीं इन सभी थानेदारों को तुरंत प्रभाव से अपने नवीनतम स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. इसमें कई ऐसे एसआई है जो अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

गुमान सिंह भाटी नौसरा पुलिस थाने से जसवंतपुरा, प्रताप सिंह जसवंतपुरा थाना से रीडर शाखा जालौर, जीत सिंह बागरा थाना से नौसरा थाना, पन्नालाल बिशनगढ़ थाने से प्रभारी यातायात जालौर, गनी मोहम्मद पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना भीनमाल, सरिता पुलिस लाइन से पुलिस थाना भीनमाल, अनु चौधरी महिला थाना जालौर, महिपाल सिंह पुलिस थाना जालौर से द्वितीय अधिकारी थाना सायला, सहित 19 उप निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है.

विभिन्न विभागों में सूचना जनसंपर्क अधिकारियों का तबादला

पूरी प्रदेश में सूचना जनसंपर्क विभाग से जुड़े 36 निदेशक, उपनिदेशक, जनसंपर्क अधिकारी के तबादले की सूची जारी की गई है. इसके अलावा 16 सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. इस संबंध में आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने आदेश जारी किया है. यह सभी अधिकारी प्रदेश के विभिन्न विभागों में पदस्थापित थे.

Advertisement

?️™️Gazetted And APRO Transf... by sandipk

वहीं, प्रदेश के पंचायती राज विभाग में सहायक अभियन्ताओं का तबादला किया गया है. प्रदेश के 86 सहायक अभियन्ताओं के तबादले की सूची जारी की गई है. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से नवीन स्थान पर ज्वाइन करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Panchayti Raj Transfer by sandipk

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Transfer List: राजस्थान में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर, अब वित्त विभाग में 240 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Roadways Transfer List: राजस्थान रोडवेज में 177 कर्मचारियों का हुआ तबादला, ड्राइवर से लेकर सहायक लेखा अधिकारियों तक लंबी ट्रांसफर लिस्ट

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Police Transfer List: राजस्थान में भारी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, 12 CI का ट्रांसफर भी किया गया रद्द