टेंपो चालक के खाते में आए 2.58 करोड़, अजमेर पहुंची यूपी पुलिस तो सच्चाई जान उड़े होश

टेंपो चालक विक्रम सिंह ने अजमेर की पुलिस अधीक्षक वनिता राणा से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्राइवर को खाते में इतनी भारी रकम आने की कोई जानकारी नहीं थी

राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक टेंपो चालक के बैंक खाते में अचानक एक दिन 2 करोड़ 58 लाख रुपये आ गए. यह पैसे दो साल पहले ट्रांसफर हुए, लेकिन उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. उसे इसका पता इस सप्ताह चला जब यूपी की एक पुलिस टीम अजमेर आई और उसके पास पहुंची. खाते में इतनी बड़ी राशि आने की बात सुनते ही टेंपो चालक विक्रम सिंह के होश उड़ गए. अब उसने अजमेर पुलिस से मदद मांगी है.

कैसे आए टेंपो चालक के खाते में 2.58 करोड़ रुपये

अजमेर के अवधपुरी जॉन्स गंज निवासी टेंपो चालक विक्रम सिंह (पुत्र अमर सिंह) का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है.पुलिस से उसे जानकारी मिली कि फायसागर रोड स्थित उसके खाते में वर्ष 2023 में अचानक 2 करोड़ 58 लाख रुपए जमा हो गए. खाते में अचानक आई यह भारी रकम महज तीन घंटे के भीतर अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई.

विक्रम ने इसकी कोई जानकारी होने से इनकार किया. लेकिन इसके बाद जब वह घटना की तह तक जाने पर पता चला कि वर्ष 2023 में उसे पैसों की जरूरत थी. उस वक्त उसे उसके ही इलाके में रहने वाले एक युवक विक्की (पुत्र  स्वर्गीय विजय सिंह) ने मदद का झांसा दिया. विक्की ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और उससे आधार कार्ड, पैन और अन्य जरूरी कागजात ले लिए.

पीड़ित ने बताया कि उसने विक्की पर विश्वास कर दस्तावेज सौंप दिए. बाद में उन्हीं दस्तावेजों के दुरुपयोग से उसके खाते में बड़ी रकम आई और तुरंत ट्रांसफर हो गई.

Advertisement

ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के पास शिकायत की है
Photo Credit: NDTV

यूपी पुलिस पहुंची तो पता चली असलियत

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस के प्रतिनिधि 16 सितंबर को अजमेर पहुंचे. वह इस लेन-देन की जांच कर रहे थे. उनके संपर्क करने के बाद ही विक्रम को असलियत का पता चला. गोरखपुर पुलिस ने संबंधित संदिग्धों को नोटिस देकर वापस चली गई.

टेंपो चालक विक्रम सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक वनिता राणा से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने खातों के लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है. विक्रम की शिकायत पर बैंकिंग फ्रॉड व दस्तावेजों के दुरुपयोग की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: सड़क पर झाड़ू लगा रहा था दुकानदार, सामने से दो सांडों को आता देख हलक में अटकी जान

Topics mentioned in this article