विज्ञापन

टेंपो चालक के खाते में आए 2.58 करोड़, अजमेर पहुंची यूपी पुलिस तो सच्चाई जान उड़े होश

टेंपो चालक विक्रम सिंह ने अजमेर की पुलिस अधीक्षक वनिता राणा से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है.

टेंपो चालक के खाते में आए 2.58 करोड़, अजमेर पहुंची यूपी पुलिस तो सच्चाई जान उड़े होश
ड्राइवर को खाते में इतनी भारी रकम आने की कोई जानकारी नहीं थी

राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक टेंपो चालक के बैंक खाते में अचानक एक दिन 2 करोड़ 58 लाख रुपये आ गए. यह पैसे दो साल पहले ट्रांसफर हुए, लेकिन उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. उसे इसका पता इस सप्ताह चला जब यूपी की एक पुलिस टीम अजमेर आई और उसके पास पहुंची. खाते में इतनी बड़ी राशि आने की बात सुनते ही टेंपो चालक विक्रम सिंह के होश उड़ गए. अब उसने अजमेर पुलिस से मदद मांगी है.

कैसे आए टेंपो चालक के खाते में 2.58 करोड़ रुपये

अजमेर के अवधपुरी जॉन्स गंज निवासी टेंपो चालक विक्रम सिंह (पुत्र अमर सिंह) का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है.पुलिस से उसे जानकारी मिली कि फायसागर रोड स्थित उसके खाते में वर्ष 2023 में अचानक 2 करोड़ 58 लाख रुपए जमा हो गए. खाते में अचानक आई यह भारी रकम महज तीन घंटे के भीतर अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई.

विक्रम ने इसकी कोई जानकारी होने से इनकार किया. लेकिन इसके बाद जब वह घटना की तह तक जाने पर पता चला कि वर्ष 2023 में उसे पैसों की जरूरत थी. उस वक्त उसे उसके ही इलाके में रहने वाले एक युवक विक्की (पुत्र  स्वर्गीय विजय सिंह) ने मदद का झांसा दिया. विक्की ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और उससे आधार कार्ड, पैन और अन्य जरूरी कागजात ले लिए.

पीड़ित ने बताया कि उसने विक्की पर विश्वास कर दस्तावेज सौंप दिए. बाद में उन्हीं दस्तावेजों के दुरुपयोग से उसके खाते में बड़ी रकम आई और तुरंत ट्रांसफर हो गई.

ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के पास शिकायत की है

ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के पास शिकायत की है
Photo Credit: NDTV

यूपी पुलिस पहुंची तो पता चली असलियत

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस के प्रतिनिधि 16 सितंबर को अजमेर पहुंचे. वह इस लेन-देन की जांच कर रहे थे. उनके संपर्क करने के बाद ही विक्रम को असलियत का पता चला. गोरखपुर पुलिस ने संबंधित संदिग्धों को नोटिस देकर वापस चली गई.

टेंपो चालक विक्रम सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक वनिता राणा से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने खातों के लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है. विक्रम की शिकायत पर बैंकिंग फ्रॉड व दस्तावेजों के दुरुपयोग की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-: सड़क पर झाड़ू लगा रहा था दुकानदार, सामने से दो सांडों को आता देख हलक में अटकी जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close