उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 अब भी फरार

उदयपुर के बीएन कॉलेज के सामने स्थित फाईव टाउन जिम के बाहर एक युवक पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपी

Rajasthan News: 9 फरवरी को उदयपुर के बीएन कॉलेज के सामने स्थित फाईव टाउन जिम के बाहर हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र रावल पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विजय रावल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस षडयंत्र में शामिल विजय के भाई भारत रावल को भी पकड़ लिया गया है.

जिम से निकलते ही मारी गोली

मामला दर्ज कराने वाले प्रार्थी कुशल चौधरी और भूपेन्द्र रावल 9 फरवरी को जिम से बाहर निकले थे. कुम्हारों के भट्टे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए और उन्होंने भूपेन्द्र पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपियों द्वारा उन्हें तीन गोलियां मारी गईं. भूपेन्द्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. यह घटना शाम 8 से 9 बजे के बीच की है.

Advertisement

आरोपी कई दिनों से बना रहे थे योजना

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी विजय रावल को अम्बेरी से गिरफ्तार किया. पूछताछ में विजय ने बताया कि भूपेन्द्र उसका चचेरा भाई है और दोनों के बीच मकान को लेकर झगड़ा था. विजय ने साल भर पहले ही रवि मितल उर्फ रवि साहु के माध्यम से तीन पिस्टल और कारतुस मंगवा रखे थे. गणेश चतुर्थी के दिन भी भूपेन्द्र पर फायरिंग करने की योजना बनाई गई लेकिन मौका नहीं मिला. घटना के दिन विजय, रवि मितल और करणनाथ तीनों आरोपी करणनाथ की बाइक पर बैठकर जिम पहुंचे और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

फायरिंग करने के बाद आरोपी प्रतापनगर, निम्बाहेडा, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद और हिम्मतनगर की तरफ भाग गए. षडयंत्र में शामिल भारत रावल ने पिस्टल मंगाने के लिए रवि को 1.25 लाख रुपये दिए थे. घटना के बाद भारत रावल दाहोद गुजरात भाग गया था.

Advertisement

आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया है. घटना में उपयोग की गई पिस्टल और वाहनों की बरामदगी की जाएगी. साथ ही अन्य संलिप्त आरोपियों की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- नौकरी के लिए भर्ती में विकलांग आरक्षण का अजीबोगरीब मामला, कोर्ट ने बताया 'बेतुका और हास्यास्पद'