राजस्थान में 22 दिन की नवजात बच्ची कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

राजस्थान में 22 दिन की नवजात बच्ची कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. बताया जा रहा है कि जयपुर में उसका इलाज चल रहा था इसके बाद वहां कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
22 दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव.

Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले काफी सामने आए हैं. हालांकि, इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी दिख रही है. लेकिन पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों से कोरोना के नए-नए मामले दर्ज किये गए हैं. लेकिन एक मामला ऐसा है जिससे अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल यहां एक नवजात बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाली एक 22 दिन की नवजात बच्ची कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. बताया जा रहा है कि बच्ची को स्वास्थ्य को लेकर और भी शिकायते हैं.

जयपुर में चल रहा बच्ची का इलाज

22 दिन की नवजात बच्ची राजस्थान के दौसा की रहने वाली है. जब उसका जन्म हुआ तो उसे सांस लेने में तकलीफ आ रही थी. इस वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाई गई. ऐसे में अस्पताल में हड़कंप मच गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग के महकमों में भी इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नवजात बच्चे के संपर्क में आए 5 लोगों का भी कोरोना जांच कराया जा रहा है.

Advertisement

बच्ची को कब और कहां हुआ कोरोना?

बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि खुद अस्पताल ने की है. बताया जा रहा है कि सांस लेने की तकलीफ की वजह से बच्ची की सेहत पहले से ही काफी खराब है. हालांकि, बेहतर इलाज की कोशिश की जा रही है.

हालांकि, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बच्ची को कोरोना का संक्रमण जयपुर में हुआ या दौसा में ही हुआ. क्योंकि बच्ची का जन्म 19 दिसंबर 2023 को दौसा में हुआ था. इसके बाद ही बच्ची को जयपुर रेफर किया गया.

Advertisement

बता दें, राजस्थान में कोरोना की बात करें तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः इन 5 लक्षणों से चेक कीजिए अपना मेंटल हेल्थ, इने थैरपी की मदद से जल्द हो सकते हैं स्वस्थ

Topics mentioned in this article