राजस्थान स्थित भारत-पाकिस्तान बॉडर्र पर 3 शख्स गिरफ्तार, तीनों ने पाकिस्तान में भेजा था अपना लोकेशन

अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिन्जोर के पास तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: इन दिनों भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे हुए खेतों में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है. खेतों में फसल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना भी बढ़ जाती है. अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय है. इसी के तहत बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है. 

सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिन्जोर के पास तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों में दो व्यक्ति समेजा कोठी थाना क्षेत्र के हैं और एक व्यक्ति पंजाब का निवासी है. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान से अपनी लोकेशन भेजी थी. बीएसएफ और पुलिस के द्वारा तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

नाकाबंदी के दौरान तीनों की सक्रियता पर हुआ पुलिस को शक

एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है.सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान 30 अप्रैल मंगलवार रात तीन व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए. बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को जब उन पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम सुशील कुमार (23) पुत्र  संजय कुमार नायक निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी, रोबिन सिंह (22) पुत्र बलकार सिंह रायसिख निवासी महात्मा नगर फाजिल्का पंजाब और सुखविंदर सिंह (27) पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी बताया.

Advertisement

तीनों व्यक्तियों पर शक होने पर जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई और उनके मोबाइलों की जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि इन्होंने पाकिस्तान में अपनी लोकेशन भेजी है. बीएसएफ और पुलिस के द्वारा तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ और पुलिस के सतर्कता के कारण पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत में एक बार फिर असफल हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Dungarpur: बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर

Topics mentioned in this article