GST काउंसिल बैठक में भाग लेने जैसलमेर पहुंचीं निर्मला सीतारमण, दीया कुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री भी पहुंचे

55th GST Council Meeting: जैसलमेर में पहली बार आयोजित होने जा रहे जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री जैसलमेर पहुंच चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जैसलमेर एयरपोर्ट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी.

55th GST Council Meeting: जैसलमेर में होने वाली 55वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची. जैसलमेर एयरपोर्ट पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया. इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी सुधीर चौधरी भी साथ थे. एयरपोर्ट पहुँचने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सड़क मार्ग से सीधे होटल मेरियट पहुंची. जहां जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक होने वाली है. इस बैठक में भाग लेने के लिए कई राज्यों के वित्त मंत्री भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं. मालूम हो कि राजस्थान में जीएसटी काउंसिल की बैठक दूसरी बार हो रही है. इससे पहले उदयपुर में यह बैठक एक बार हो चुकी है. 

होटल मेरियट में प्री बजट बैठक

जैसलमेर के 5 स्टार होटल मेरियट में आज शाम 4 बजे से 55वीं जीएसटी काउंसिल को लेकर प्री बजट बैठक शुरू होना प्रस्तावित है. जिसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित कई प्रदेशों के सीएम और वित्त मंत्री भी होटल चुके हैं. इस वीआईपी मीटिंग के कारण जैसलमेर की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

जीएसटी काउंसिल की बैठक जैसलमेर के गर्व का विषयः दीया कुमारी

इससे पहले जीएसटी काउंसिल बैठक में भाग लेने के लिए स्वर्णनगरी पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होंने इस बैठक को राजस्थान, विशेष रूप से जैसलमेर के लिए गर्व का विषय बताया.

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस सरकार की गलतियों को सुधारने की होगी कोशिश

दीया कुमारी ने कहा कि वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए जीएसटी संबंधी मुद्दों और सुझावों को बैठक में रखेंगी. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुई गलतियों को सुधारने और बंद योजनाओं को पुनः शुरू करने के लिए राज्य की डबल इंजन सरकार काम कर रही है.

दीया कुमारी बोलीं- पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर 

दीया कुमारी ने राजस्थान में पर्यटन विकास के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य में कई एमओयू साइन हुए हैं, जो पर्यटन को बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा कि जैसलमेर, जिसे स्वर्णनगरी के रूप में जाना जाता है, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.सरकार यहां पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि अधिक से अधिक सैलानी आकर्षित हो सकें. 

राहुल गांधी पर साधा निशाना, भांकरोटा अग्निकांड पर जताई संवेदना
   
राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संसद में नाटक कर रहे हैं और एक वरिष्ठ सांसद के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की.उन्होंने इसे गलत करार देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है. साथ ही डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. 

जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क, मिजोरम के कबीना मंत्री वल्लनानथना सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं. 

गोवा के सीएम चार्टर प्लेन से पहुंचे जैसलमेर

जीएसटी काउंसिल में भाग लेने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत चार्टर प्लेन से जैसलमेर पहुँचे. सिविल एयरपोर्ट से होटल मेरियट के लिए रवाना होते समय मीडिया से कहा- GST को लेकर हमने प्रस्ताव तैयार किए है. गोवा की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर मीटिंग में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि गोवा की तरह जैसलमेर भी टूरिस्ट सिटी है और यहां आयोजन होना अच्छी बात है.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस बैठक के लिए जैसलमेर पहुंचे है. जैसलमेर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कहा- बिहार को इस बैठक से बहुत आशा है, बिहार आर्थिक रूप से मजबूत होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा योगदान है.

यह भी पढ़ें - जैसलमेर में पहली बार GST काउंसिल की बैठक, फाइव स्टार होटल के सभी 137 कमरे बुक, 4 दिन रहेगा VIP मूवमेंट