
GST Council Meeting in Jaisalmer: जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक की मेजबानी इस बार जैसलमेर कर रहा है. जैसलमेर में दो दिन अर्थ चिन्तकों का जमावड़ा लगेगा. 20 दिसंबर को केंद्रीय बजट को लेकर सभी राज्यों के वित्त मंत्री चिंतन व मंत्रणा करेंगे. वहीं 21 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम जो वित्त मंत्री भी हैं आएंगे. इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर आएंगे.
250 से ज्यादा वीआईपी मेहमान आएंगे, होटल मेरियट के सभी कमरे बुक
काउंसिल की बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर 250 से ज्यादा वीआईपी जैसलमेर आ रहे हैं. जीएसटी मीटिंग के लिए जैसलमेर के फाइव स्टार होटल होटल मेरियट के सभी 137 कमरे बुक किए गए हैं. इसके अलावा और भी कई फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक किए गए है.
बाजरे व केर सांगरी से बने विशेष व्यंजन होंगे पेश
राजस्थान के बाजरे व केर सांगरी का विशेष उपयोग इन व्यंजनों में होगा. मिठाइयां भी बाजरे की होंगी और अन्य राज्यों के खास जायको को भी जगह दी जाएगी. इसके अलावा गेस्ट के लिए बाजरा के बिस्किट और केक भी बनाए गए हैं. मैन्यू में देसी घी से बनी राब के साथ बाजरा की रोटी और सबसे महंगी कैर-सांगरी की सब्जी भी होगी.

जीएसटी काउंसिल की बैठक में आने वाले मेहमानों के लिए बनने वाले व्यंजनों के बारे में जानकारी देते होटल मेरियट के शेफ.
जीएसटी बैठक के लिए जैसलमेर की दुल्हन की तरह सजावट
स्वर्णनगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर में पहली बार होने जा रही जीएसटी काउसिंल की बैठक के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लंबी लाइटिंग सितारों की तरह की गई है, जिससे शहर काफी चमक रहा है. वहीं सोनार दुर्ग पर आकर्षक डेकोरेशन और लाइटिंग की गई है.
जीएसटी परिषद की बैठक में कई वस्तुओं के टैक्स स्लैब में बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. राज्यों के वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष 2025-26 के बजट से जुड़े अपने सुझाव भी पेश करेंगे, जो 1 फरवरी, 2025 को संसद में प्रस्तुत किया जाएगा.

जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए सजा जैसलमेर का होटल मेरियट.
जीएसटी काउसिंल की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम फैसले
इस बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. जिसमें सबसे खास टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट का प्रस्ताव हो सकता है. अक्टूबर, 2024 में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को जीएसटी से बाहर करने पर अपनी सहमति जताई थी.
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है. इस निर्णयों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री 21 दिसंबर को प्रेस वार्ता भी करेगी.
कलेक्टर ने बैठक में दिए जरूरी निर्देश
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में 55 वीं जीएसटी काउन्सिल बैठक की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में नियुक्त समितियों के प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारिया की बैठक में जरूरी निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा एवं आवास प्रबंधन पर चर्चा की. इसकी समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया.

जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए सजा जैसलमेर.
जिला प्रशासन इस बैठक के लिए तैयारः कलेक्टर
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने बताया जीएसटी काउंसिल की 55 वीं बैठक करवाने का मौका जैसलमेर मिला है. जो जैसलमेर और राजस्थान के लिए गर्व की बात है. जिला प्रशासन इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. तैयारी हमने पहले ही शुरू कर दी थी जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर की स्वच्छता व खूबसूरती में इजाफा किया गया है.
यह भी पढ़ें - 4 करोड़ से निखरेगी 'स्वर्णनगरी' की आभा, अब डिवाइडर के पीले पत्थर पर दिखाई देगी कारीगरों की नक्काशी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.