विज्ञापन

Jaisalmer Development Plan: 4 करोड़ से निखरेगी 'स्वर्णनगरी' की आभा, अब डिवाइडर के पीले पत्थर पर दिखाई देगी कारीगरों की नक्काशी

Maru Mahotsav 2025: जैसलमेर रेगिस्तान महोत्सव के नाम से फेमस इस उत्सव से पहले पीले पत्थरों से डिवाइडर बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. नगर परिषद कमिश्नर का कहना है कि यह डिवाइटर भी जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे.

Jaisalmer Development Plan: 4 करोड़ से निखरेगी 'स्वर्णनगरी' की आभा, अब डिवाइडर के पीले पत्थर पर दिखाई देगी कारीगरों की नक्काशी
जैसलमेर में नक्काशी वाले पीले पत्थरों से डिवाइडर बनाते हुए कारीगर की तस्वीर.

Rajasthan News: 'स्वर्णनगरी' की आभा को निखारने व शहर को सुंदर बनाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद ने एक नवाचार किया है. इसके तहत, करीब 4 करोड़ की लागत से शहर के अंबेडकर पार्क से मलका प्रोल तक डिवाइडर को पीले आर्टिस्टिक पत्थरों से बनाया जा रहा है. एयरफोर्स चौराहे पर पीले पत्थरों के डिवाइडर बनाने का काम मंगलवार से शुरू भी हो गया है.

'पुराने होटल-मकान के बाहर ही दिखते थे ये पत्थर'

जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध पीले बलुआ पत्थर पर नकाशी व कारिगरी करने के बाद सड़क के बीच डिवाइडर के रूप में उपयोग अपने आप में अनूठा नवाचार है, क्योंकि यह पहली बार हो रहा है. इससे पहले इस तरह कि नकाशी किसी होटल के बाहर या पुराने मकानों के बाहर देखने को मिलती थी. इस निर्माण की हर कोई तारीफ कर रहा है. अब शहर में प्रवेश के साथ ही यहां की नकाशी व पत्थर पर कारीगरी की कला से पर्यटक  रूबरू हो पाएंगे.

'मरू महोत्सव से पहले काम पूरा करने की कोशिश'

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने और सैलानियों को लुभाने के लिए नगर परिषद अनूठे प्रयास कर रही है. इसको लेकर हम करीब 4 करोड़ रुपये खर्च कर जैसलमेर के पीले पत्थरों से कलात्मक डिवाइडर बनाने का काम कर रहे हैं. ताकि स्वर्णनगरी की सुंदरता में ये यलो स्टोन से बने डिवाइडर चार चांद लगा सके. वहीं आगामी दिनों में सर्किल का काम शुरू होना है. शहर के अंबेडकर पार्क से लेकर गड़ीसर सर्किल, एयरफोर्स सर्किल, नीरज सर्किल, व्यास सर्किल से होते हुए हनुमान सर्किल और गीता आश्रम चौराहे से लेकर मलका प्रोल तक बने डिवाइडर को इस नए डिवाइडर से बदलने का काम शुरू हो गया. उम्मीद है कि मरू महोत्सव से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाए.

सुंदरता के साथ सुरक्षा का भी रखा जाएगा ख्याल

लजपाल सिंह ने बताया कि इन डिवाइडरों में जैसलमेर की शैली के कलात्मक पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. इसी के साथ इसमें बड़े पाम ट्री को भी लगाया जाएगा, जिससे इसकी सुंदरता और भी निखर जाएगी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी यह जरूरी था. शहर में पिछले दिनों हुए सड़क निर्माण के बाद सड़कों का लेवल ऊपर आ जाने से यहां के डिवाइडर सड़क से नीचे हो गए हैं, जिससे चलते हर वक्त दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है. इस लिहाज से भी डिवाइडर का निर्माण जरूरी है.

ये भी पढ़ें:- एंट्री गेट पर महिलाओं के दुपट्टे-गहने तो युवकों की बेल्ट-घड़ी निकलवाई, दो पारियों में होगी CET परीक्षा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close